
नालंदा जिला में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। हादसा फतुहां-इस्लामपुर रेलखंड पर हुआ। बताया जा रहा है कि युवक कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के लिए फतुहा जा रहा था। मृतक की पहचान हिलसा के मई गांव के रहने वाले मड़ुआ पंडित के रूप में हुई। लोगों के मुताबिक कि मड़ुआ पंडित गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर फतुहा गंगा स्नान करने के लिये घर से निकले। योगीपुर रेलवे क्रासिंग के निकट से रेलवे ट्रैक के किनारे होकर हिलसा स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी इस्लामपुर की ओरसे आ रही सवारी गाड़ी की चपेट में आकर फेंका जाने से मौत हो गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।