गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ.. कैसे होगी नियुक्ति जानिए

0

बिहार में  प्लस टू स्कूलों में गेस्ट टीचर की बहाली का रास्ता साफ हो गया है । टीचरों को बहाल करने का अधिकार स्कूलों को दिया गया है। बहाली में आरक्षण का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया गया है। शिक्षकों की कमी की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इसी वजह से गेस्ट टीचरों की बहाली का फैसला लिया गया है ।

किन-किन विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी

बिहार सरकार ने छह विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर मंजूरी दी है। कोई भी स्कूल इंग्लिश, मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी यानि प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र समेत 6 विषयों में अपने यहां गेस्ट टीचर की नियुक्ति कर सकता है

गेस्ट टीचरों की योग्यता क्या होगी
गेस्ट टीचर के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (पेपर-2) में जो छात्र उत्तीर्ण होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी । वहीं गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र के लिए योग्य अभ्यर्थियों के लिए बीटेक अथवा एमटेक और एमएससी की योग्यता होना अनिवार्य है ।

गेस्ट टीचरों के लिए रोस्टर

-स्कूलों में अधियाचना प्राप्त करें – 5 मई तक
-रिक्त पदों का सामूहिकीकरण रोस्टर तैयार- 12 मई तक
-आरक्षण रोस्टर का अनुमोदन- 18 मई तक
-जिलावार विज्ञापन का प्रकाशन- 21 मई तक
-उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त करना- 22 मई से 4 जून तक
-मेधा सूची का प्रकाशन- 9 जून
-चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त- 10 से 13 जून
-स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती- 15 जून तक

अतिथि टीचरों के लिए योग्यता-
अतिथि टीचरों की नियुक्ति का अधिकार स्कूल के हेडमास्टर को दिया गया है उसी की अनुशंसा पर उनकी बहाली होगी । गणित,भौतिकी और रसायन शास्त्र में बीटेक या एमटेक योग्याधारी अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों की योग्यता 55 प्रतिशत अंक के साथ बीटेक अथवा एमटेक होना चाहिए

गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की प्रक्रिया समझिए
स्कूल के प्रिंसिपल और विधालय प्रबंधन समिति गेस्ट टीचर के लिए आवेदन लेंगे । उसके बाद दोनों प्रस्ताव बनाकर शिक्षकों के नाम और ब्योरे के साथ उनको रखे जाने की अनुशंसा डीईओ करेंगे। डीईओ की स्वीकृति के बाद ही स्कूल अतिथि शिक्षकों की सेवा पाएगा।

UPPSC के पैटर्न में बड़ा बदलाव.. जानिए क्या क्या बदला

रेलवे भर्ती परीक्षा: ग्रुप D और ग्रुप C के लिए मॉडल प्रश्न 2

रेलवे भर्ती परीक्षा: ग्रुप D और ग्रुप C के लिए मॉडल प्रश्न 1

 

रेलवे भर्ती परीक्षा- ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए मॉडल प्रश्न -3

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…