चंदा कर लोगों ने रिपेयर तो करवाया, लेकिन कभी हो सकता है हादसा, सुध लीजिए सरकार

0

बिहार के लोग हर परिस्थिति से मुकाबला करना जानते हैं। बिहार के लोगों की जुगाड़ टेक्नोलॉजी तो दुनियाभर में मशहूर है। कुछ ऐसा ही राजधानी पटना (Patna) से सटे फतुहा( Fatuha) लोगों ने कर दिखाया है। जहां 136 साल पुराने और टूटे हुए लोहे के पुल पर लोग जुगाड़ के सहारे बना डाला ताकि लोगों को चलने में सहूलियत हो।लेकिन अब वो भी जर्जर हो गया है

क्या है मामला
दरअसल,फतुहा में पुनपुन नदी पर अंग्रेजों द्वारा बनाया गया 136 साल पुराना लोहे का पुल बीते साल 20 मई, 2021 को ध्वस्त हो गया था.पुल ध्वस्त होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। लोगों का पवित्र त्रिवेणी घाट संगम पर पहुंचना मुश्किल हो गया था. स्थानीय लोग चार किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलकर अपने घर पहुंचते थे. इधर, ध्वस्त पुल काफी खतरनाक हो गया था. उस पर पैदल चलना भी मुश्किल था. अगर जुगाड़ नहीं लगाया जाता तो आधे किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था.

इसे भी पढ़िए-बिहार के 4 लाख 50 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.. नीतीश सरकार ने दिया तोहफा

सरकार से लगाई गुहार
पुल की मरम्मति को लेकर स्थानीय लोगों ने जहां बिहार के पथ निर्माण मंत्री को चिट्ठी लिखी. वहीं, स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishanker Prasad) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चिट्ठी दी. सरकार की ओर से आश्वासन भी मिला था. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर भी आए, पुल की नापी भी हुई, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ.

इसे भी पढ़िए-नालंदा-गया-जहानाबाद के बीच बनेगा एक और हाईवे.. जानिए कहां-कहां से गुजरेगा

लोगों ने प्रदर्शन भी किया
काम में देरी होने से नाराज लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन पुल की मरम्मति के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में लोगों ने चंदा करके पुल को पैदल और बाइक सवार यात्रियों के आवागमन के लायक बना दिया.

इसे भी पढ़िए-बिहार के सरकारी ITI(आईटीआई) कॉलेजों में कैसे लें एडमिशन.. जानिए सब कुछ

इस कारण ध्वस्त हो गया था पुल
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुल का फिर से निर्माण हो, नहीं को उग्र आंदोलन किया जाएगा. लोगों ने बताया कि वे अधिकारियों के पास कई बार गए, जिसके बाद कोलकाता की एक कंपनी को पुल बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई. लेकिन वो योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई. स्थानीय लोगों की मानें तो पुल के पुराने होने के लिहाज से उक्त पुल पर बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर बीते 25-30 सालों से रोक था. लेकिन बीते साल बड़ी गाड़ियों को परिचालन मनमाने ढंग से शुरू हो गया. नतीजतन पुल ध्वस्त हो गया.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…