बड़ी खबर- गिरिराज का बेगूसराय से चुनाव लड़ने से इनकार!

0

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है गिरिराज सिंह से जुड़ी हुई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी उन्हें मनाने में सफल नहीं हो पायी है ।भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय समेत बीजेपी के पांच बड़े नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर हैं । लेकिन गिरिराज सिंह नहीं माने हैं । गिरिराज सिंह का आरोप है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने उनकी नवादा सीट बदलवायी है । बताया जा रहा है कि वो नवादा से ही चुनाव लड़ने पर आमदा हैं।वो किसी भी हाल में नवादा सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ने गिरिराज सिंह को नवादा की जगह बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाया है । नवादा की सीट अपने सहयोगी पार्टी एलजेपी को दिया है जहां से बाहुबली नेता सूरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन कुमार प्रत्याशी बने हैं ।

क्यों बेगूसराय नहीं जाना चाहते हैं गिरिराज
बेगूसराय सीट से सीपीआई ने अपने युवा और फायरब्रांड नेता कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है। कन्हैया की पहचान मोदी विरोधी नेता के तौर पर होती है । जबकि गिरिराज सिंह की पहचान मोदी के कट्टर समर्थक के तौर पर होती है। ऐसे में पूर्व का लेनिनग्राद के नाम से मशहूर बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है । कन्हैया कुमार पिछले करीब दो साल से बेगूसराय में जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें अच्छा खासा समर्थन भी मिल रहा है। गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार दोनों भूमिहार जाति से हैं दोनों का वोटबैंक भी एक ही जाति का है। माना जा रहा है कन्हैया कुमार के मैदान में उतरने के बाद गिरिराज सिंह का पक्ष थोड़ा कमजोर पड़ा है ऐसे में वो वहां से दांव लगाने को तैयार नहीं हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…