सोशल मीडिया पर ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति की रेप के बाद हत्या की खबर.. जानिए सच क्या है

0

लॉकडाउन के दौरान पिता को गुरुग्राम से दरभंगा 1200 किलोमीटर की दूरी को साइकिल से तय कर पहुंची साइकिल गर्ल ज्योति (Cycle Girl Jyoti) के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर महज अफवाह है. पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया (Social Media) के लगभग सभी प्लेटफार्म पर ये खबर वायरल रही. लेकिन ये खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और असत्य निकली. जिसे कुछ लोगों ने महज दूसरी लड़की की मौत से जोड़कर अफवाह के तौर पर प्रचारित प्रसारित कर दिया. इसको लेकर दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police) ने भी सख्ती दिखाई है. एसएसपी बाबू राम ने गलत खबर पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

क्या है ज्योति की हत्या का मामला
दरअसल ये पूरा अफवाह महज एक नाम की दो लड़कियों के कारण हुआ. 1 जुलाई को दरभंगा के ही पतोर ओपी क्षेत्र के रहने वाले 12 वर्षीय ज्योति पासवान की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वो सुबह घर के बगल में अरुण मिश्रा के बागान से आम चुनने गई थी. आरोप है कि बागान मालिक ने अपने बाग को बचाने के लिये नंगा बिजली के तार को फैलाया हुये था जिसमें बिजली का करंट भी दौड़ा रखा था. इसकी चपेट में आने से ज्योति की मौत की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद बहुत सारे लोगों समेत राजनीतिक दल और परिवार के लोगों ने ज्योति के साथ दुष्कर्म होने का भी आरोप लगाया था लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ज्योति के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. दरभंगा में इसी ज्योति की हत्या हुई जिसे लोगों ने महज नाम मिलने के कारण साइकिल गर्ल से जोड़ दिया और सोशल मीडिया में अफवाह फैला दिया.

साइकिल गर्ल पर बन रही है फिल्म
इस पूरे प्रकरण के बारे में साइकिल गर्ल और उसके परिवार को पता भी नहीं है. हालांकि इस मामले को लेकर ज्योति के परिवार की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया है क्योंकि अभी ये परिवार फिल्म प्रकरण को लेकर जारी विवाद के कारण मीडिया से दूरी बनाए हुए है.

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश
पुलिस समेत पूरे दरभंगा के लिए सिरदर्द बन चुके इस अफवाह के बाद SSP बाबू राम ने सोशल मीडिया में उन लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जिन्होंने इस खबर को हवा दी. साइकिल गर्ल ज्योति के कमतौल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को वैसे सभी लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आदेश दे दिया है, वहीं कुछ पोस्ट को चिन्हित भी कर लिया गया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In रोचक खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…