
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पटना पहुंच गए हैं। वे कल श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पटेल जागरुकता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पटना पहुंचने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारों में निशाना साधा। हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं कभी अपना रास्ता नहीं बदलता लेकिन कई लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया है। नीतीश कुमार जी ने भी अपना रास्ता बदल लिया है। रास्ता बदलने से फायदा हो तो बढ़िया है लेकिन यदि रास्ता बदल कर अपना वजूद बदलना पड़े तो गलत है। उन्होंने तेजस्वी यादव से मिलने की इच्छा भी जताई। हार्दिक पटेल ने कहा कि वो पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलना चाहते थे लेकिन वो पटना में नहीं हैं इस वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो सकती है। ऐसे में वो तेजस्वी यादव से मिलना चाहेंगे। इससे पहले वो दोपहर 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे चितकोहरा पुल के पास सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वहां से वो मौर्या होटल गए। आज शाम में वे पटना के पटेल छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद करेंगे