
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई। 20 मरीजों की मौत के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए हैं। इससे पहले प्रिंसिपल और जूनियर डॉक्टरों के बीच तकरीबन दो घंटे चली वार्ता के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल चल रही थी। जिसके लेकर पीएमसीएच के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हड़ताल की वजह से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45 ऑपरेशन अब तक टाले जा चुके हैं। वहीं 300 से ज्यादा मरीज ईलाज नहीं होने के कारण पीएमसीएच अस्पताल से अभी तक पलायन कर चुके हैं।