
शेखपुरा-नालंदा और पटना जिले में आतंक का पर्याय बन चुका इनामी बदमाश जैकी सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पटना एसटीएफ-शेखपुरा पुलिस और नालंदा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में जैकी को पकड़ा गया। शातिर बदमाश जैकी सिंह उर्फ़ प्रशांत कुमार को शेखपुरा और नालंदा जिला के बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है । जैकी शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड के मेहुस गांव का रहने वाला है । शेखपुरा के नए एसपी दयाशंकर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं । जिसमें आठ मामले सडक लूट और डकैती के हैं ।पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने से मिलने आ रहा है। । जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया । पुलिस टीम के लोग मजदूरों के वेश में गेहूं के खेत में जा छुपे । जैसे ही बदमाश जैकी पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा । पुलिस के मुताबिक पिछले साल सितम्बर में जैकी सिंह ने अपने ही गाँव मेहुस के विजय सिंह को गोली मारी थी । लेकिन गोली विजय सिंह के बांह में लगी थी जिसकी वजह से वो बच गए थे । गिरफ्तार बदमाश जैकी सिंह को शेखपुरा के अलावा पटना, नवादा और नालंदा पुलिस को तलाश थी । जैकी सिंह पर बिहार सरकार ने 30 हजार का इनाम घोषित कर रखा था । बताया जा रहा कि जैकी सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब इनाम की ये राशि जैकी सिंह की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम के सदस्यों के बीच बांटा जाएगा ।