पटना नालंदा नवादा और शेखपुरा में आसमान से बरस रही है आग, 45 डिग्री पहुंचेगा पारा

0

पटना नालंदा नवादा और शेखपुरा जिले में आसमान से आग बरस रही है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. जबकि न्यूनतम तापमान भी 23 डिग्री के पहुंच गया. जिससे जिले में लू चलने लगी है. तपिश बढ़ने से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. प्रचंड गर्मी का असर बाजारों पर दिखने लगा है. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बाजारों से रौनक गायब है

45 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ये हाल बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. उसके बाद कल यानि मंगलवार और बुधवार को तापमान 45 डिग्री रहेगा.जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.

गर्मी से बचने के उपाय
डॉक्टरों के मुताबिक गर्मी में जब भी घर से निकलें तो कुछ खाकर निकलें और पानी पीकर ही निकलें. साथ ही सूती और हल्के रंग के कपड़े पहनें. आखों पर रंगीन चश्मा और मुंह को तौलिए या गमछी से ढंक लें. कच्चे आम को पकाकर लस्सी पीएं. इससे लू नहीं लगता है. प्याज का सलाद जरूर खाएं. ये लू से बचाने में मदद करता है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…