चारा घोटाले के एक और मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई गई है। डोरंडा कोषागार से 1 अरब 39 करोड़ और 35 लाख की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा का ऐलान कर दिया है । फैसला सुनते ही लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई
लालू यादव को कितनी सजा
डोरंडा कोषगार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव समेत 38 आरोपियों को 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था।
और किसे कितनी सजा मिली
वहीं कोर्ट ने केएम प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाने के साथ डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सीबीआई कोर्ट ने जिन लोगों को सजा सुनाई है उनमें उनमें पूर्व विधायक आरके राणा और पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव बेक जूलियस भी शामिल हैं। जबकि तीन आरोपियों को तीन साल से कम की सजा सुनाई गई।
लालू यादव की तबियत बिगड़ी
सजा के ऐलान के पहले लालू की तबियत और बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया। सुबह लालू यादव का ब्लड शुगर 160 पहुंच गया जो सामान्य स्थिति में खाली पेट में 110 होना चाहिए। दूसरी ओर उनका ब्लड प्रेशर 150/ 70 पहुंच गया है। डॉक्टर ने बताया की सजा की सुनवाई होने से पहले लालू यादव रात से ही काफी तनाव में थे। इस कारण उनका बीपी और ब्लड शुगर अनियंत्रित हुआ। इलाज कर रहे डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि सुबह लालू से जब मुलाकात हुई तो वह काफी तनाव में दिखे और तबीयत के बारे में पूछा गया तो काफी मायूस होकर उन्होंने जवाब दिया।
सीबीआई ने की थी अधिकतम सजा की मांग
सजा सुनाने के पहले सीबीआई की ओर से सभी दोषियों को अधिकतम सजा देने का आग्रह किया गया। जबकि बचाव पक्ष ने कम से कम सजा देने का आग्रह किया।
कौन-कौन नेता थे मौजूद
रांची सिविल कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें अब्दुल बारी सिद्दिकी, पूर्व मंत्री श्याम रजक भी शामिल हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा सुनाए जाने का स्वागत किया। राजद के नेताओं ने कहा सजा की अवधि के मामले में लालू प्रसाद यादव के साथ न्याय हुआ है।
सुशील मोदी ने क्या कहा
लालू यादव को सजा सुनाए जाने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह तो होना था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। यह तो होना था। लालूजी की चार्जशीट देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह जी के समय हुई। फिर भी फंसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा।’
लालू यादव को ५ साल की सजा और ६० लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ ।यह तो होना था। लालूजी का chargesheet देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंहजी के समय हुआ।फिर भी फँसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा।@ANI @News18Bihar @ABPNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 21, 2022
जानिए क्या है डोरंडा ट्रेजरी घोटाला
डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के इस मामले में पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर पर ढोने की कहानी है। यह उस वक्त का देश का पहला मामला माना गया जब बाइक और स्कूटर पर पशुओं को ढोया गया हो। यह पूरा मामला 1990-92 के बीच का है। CBI ने जांच में पाया कि अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़े का अनोखा फॉमूर्ला तैयार किया। 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से कथित तौर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया, ताकि बिहार में अच्छी नस्ल की गाय और भैंसें पैदा की जा सकें। पशुपालन विभाग ने 1990-92 के दौरान 2,35, 250 रुपए में 50 सांड़, 14, 04,825 रुपए में 163 सांड़ और 65 बछिया खरीदीं।
Apart from fodder scam, it seems no scam has happened in the country. In Bihar, almost 80 scams have happened but where is CBI, ED, NIA? In country there is only one scam and one leader. CBI has forgotten Vijay Mallya, Nirav Modi, Mehul Choksi: RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/sArrLExBuR
— ANI (@ANI) February 21, 2022