भीषण हादसा, बस ने पहले बाइक को रौंदा फिर ट्रक से भिड़ंत,मृतक और घायलों की लिस्ट

0

झारखंड के गिरिडीह से बिहार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस ने पहले बाइक सवार को रौंदा और फिर ट्रक से जाकर भिड़ गई। हादसा कोडरमा के लोकाई के पास हुआ है । जिसमें सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है । बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था. जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है.

पहले बाइक सवार को रौंदा
बताया जा रहा है कि बस सरिया-गिरिडीह से कोडरमा होते हुए बिहार के नवादा जा रही थी। बस का नाम गौरव है जिसका नंबर है BR-27-4781 है। जो लोकाई तालाब के पास पहले बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल (JH-12D-4230)पर सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

ट्रक से भीषण टक्कर
बाइक सवार को रौंदने के बाद बस ड्राइवर भागने की फिराक में कुछ दूर आगे जाकर संत क्लेयर्स स्कूल के पास एक ट्रक को भी पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस पर सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़िए-बिहार में नए नियोजित शिक्षकों को कितना मिलेगा वेतन.. जानिए पूरी डिटेल्स के साथ

एक मृतक की पहचान हुई
घटना में मोटरसाइकिल सवार युवकों में एक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम पंकज कुमार पिता धनेश्वर कुमार ग्राम गोमिया बोकारो बताया गया है. वहीं दूसरे की पहचान अबतक नहीं हो पायी है.

इसे भी पढ़िए-एक और मामले में लालू यादव को सजा.. लालू की तबियत बिगड़ी, सुशील मोदी ने कसा तंज

ये हैं घायल
सड़क हादसे में माधोपुर सतगांवा निवासी 70 वर्षीय रहमान मियां, चिंस्को गिरिडीह निवासी 68 वर्षीय गुलाम रसूल, चितरकोली रजौली निवासी विन्दा देवी (पति नारायण शर्मा), रजौली निवासी मीरा देवी (पति स्व विजय प्रसाद), परसन गिरिडीह निवासी 50 वर्षीया मीना देवी (पति लेखों मिस्त्री), डोमचांच निवासी रंजू देवी (पति भातु सोनी), परसिया गिरिडीह निवासी 23 वर्षीया प्रियंका कुमारी (पति जितेंद्र कु शर्मा), इंदरवा बस्ती झुमरीतिलैया निवासी 45 वर्षीय कृष्णा शर्मा (पिता बाबू ठाकुर), चुंचावो राजधनवार गिरिडीह 55 वर्षीय मंजुल अंसारी, बस चालक मानव सिंह (पिता जगदीश सिंह सरिया गिरिडीह), रोहतास बिहार निवासी 55 वर्षीया आशा देवी (पति मुंशी राम), 23 वर्षीया सपना देवी (पति सूरज राउत), 2 वर्षीय लखि कुमार (पिता सूरज राउत), 3 वर्षीया रूही कुमारी (पिता सूरज राउत), पँचगांवा डोमचांच निवासी 13 वर्षीय रिशु कुमार (पिता पिंटू राणा), 11 वर्षीय रितिका कुमारी (पिता पिंटू राणा), 9 वर्षीया इशिका कुमारी (पिता पिंटू राणा), 7 वर्षीया आरुषि कुमारी (पिता पिंटू राणा), 66 वर्षीय जागेश्वर राणा के नाम शामिल हैं.

ग्रामीणों ने दिया मानवता का परिचय
सोमवार को लोकाई के समीप हुए सड़क हादसे में स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता का परिचय दिया. बताया जाता है कि अचानक हुए सड़क हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार से पूरा क्षेत्र दहल गया. जिसके बाद मदद के लिए स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को बस से निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. स्थानीय युवक महेश मोदी, पप्पू राउत, कुणाल साव, किशोर साव आदि युवकों ने बताया कि वे लोगों की चीख पुकार सुने और आस-पास के ग्रामीणों को सूचना दी. मदद के लिए बुलवाया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे घायलों को काफी मशक्कत से बाहर निकाल कर सभी घायलों को टेम्पू पर लोड कर स्वयं अस्पताल तक पहुंचाया.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …