एक बिहारी सब पर भारी वाली कहावत चरितार्थ हो गई है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बिहार के बेटे प्रमोद भगत ने । जिन्होंने इतिहास रच डाला है । बिहार के बेटे प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय पैरा एथिलिटिस बने हैं। जिन्होंने बैडमिंटन में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड
भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद ने दुनिया के दूसरे नंबर के ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथल को सीधे सेटों में हरा दिया। प्रमोद ने उम्मीद के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 21-14 और दूसरा 21-17 से जीता।
We can never get enough of Paralympic Medal celebrations! 😍#ParaBadminton #Tokyo2020 #Paralympics
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 4, 2021
प्रधानमंत्री ने बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमोद भगत की उपलब्धि पर ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का दिल जीता है । आप एक चैंपियन हैं और आपकी सफलता करोड़ों लोगों को प्रेरित करेगी। आपने शानदार दृढ़ संकल्प दिखाया। उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने के लिए बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Pramod Bhagat has won the hearts of the entire nation. He is a Champion, whose success will motivate millions. He showed remarkable resilience & determination. Congratulations to him for winning the Gold in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. @PramodBhagat83
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
राष्ट्रपति ने भी बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर प्रमोद भगत को बधाई दी। राष्ट्रपति ने लिखा कि भारत के बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत ने दुनिया में # 1 स्थान पर # पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। यह भारतीयों के लिए विशेष रूप से खुशी की बात है क्योंकि पोडियम पर राष्ट्रगान बजाया गया था। हार्दिक बधाई! आप अपनी सिद्ध उत्कृष्टता को बनाए रखें।
Pramod Bhagat, the badminton star of India ranked #1 in the world has won the gold medal at #Paralympics. This is especially joyous for Indians as the national anthem was played at the podium. Heartiest congratulations! May you sustain your proven excellence.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 4, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा में @PramodBhagat83 ने स्वर्ण पदक और @manojsarkar07 ने कांस्य पदक जीतकर विश्व में भारत का परचम लहराया है।आपकी यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। #Praise4Para
इसे भी पढ़िए-बिहार के बेटे ने टोक्यो पैरालिंपिक में जीता गोल्ड.. जानिए गोल्डन ब्यॉय के बारे में
#Paralympics बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा में @PramodBhagat83 ने स्वर्ण पदक और @manojsarkar07 ने कांस्य पदक जीतकर विश्व में भारत का परचम लहराया है।
आपकी यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। #Praise4Para pic.twitter.com/D8tCNZTTYS
— Amit Shah (@AmitShah) September 4, 2021
अब तक 45 मेडल जीत चुके हैं प्रमोद भगत
प्रमोद भगत वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चार गोल्ड समेत 45 इंटरनेशनल पदक जीत चुके हैं। BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पिछले आठ साल में उन्होंने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। 2018 पैरा एशियाई खेलों में उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
#IND's National Anthem playing again today at the Pramod Bhagat's Victory Ceremony at #Tokyo2020 #Paralympics Games!#TeamIndia | #Cheer4India | #Praise4Para pic.twitter.com/rOX6uOgoit
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 4, 2021