स्वतंत्रता दिवस पर नालंदा जिला में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए गुड न्यूज़

0

नालंदा जिला बीजेपी के लिए स्वतंत्रता दिवस खुशखबरी लेकर आई है. स्वंतत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के जिला इकाई को उसका दफ्तर मिल गया है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए एक आशियाना मिल गया है. जहां वो बैठक आगे की रणनीति बना सकते हैं

धनेश्वरघाट में खुला बीजेपी मुख्यालय

बीजेपी का नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट में खुला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील,बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम सागर सिंह और ई. रवि चौधरी मौजूद रहे.

पार्टी की जमीन पर जल्द बनेगा बिल्डिंग

उद्घाटन के मौके पर बीजेपी नेता राजीव रंजन के कहा कि अब पार्टी के कार्यकर्ताओं को बैठने की एक जगह मिल गई है. जहां बैठकर पार्टी के कार्यकर्ता रणनीति बनाया करेंगे. साथ ही कहा कि कार्यकर्ताओं की बहुत समय से पार्टी दफ्तर खोलने की मांग की जा रही थी. जो आज पूरा हो गया . साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही  पार्टी का अपना कार्यालय होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि अगले साल से बिल्डिंग के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

उद्घाटन के मौके पर कौन-कौन थे मौजूद
बीजेपी के जिला मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रत्याशी छोटू मुखिया उर्फ कौशलेंद्र कुमार,श्याम किशोर भारती,वीरेंद्र गोप,अभय सिन्हा,श्याम किशोर सिंह, रीना कुमार,शैलेंद्र कुमार, अरशद करीम,जनार्दन सिंह,अमित गौरव,प्रवीला देवी,सीमा चौधरी, विजय कृष्ण,अनिल पटेल, सरिता सहाय,आशुतोष कुमार, अमित राज, संजय कुमार,अमरेश कुमार और धीरज पाठक समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…