
तेजप्रताप यादव आजकल खूब चर्चा में हैं। कभी रिक्शा चलाकर लोगों से मिल रहे हैं। तो कभी सत्तू पर चर्चा कर रहे हैं। कभी टैक्टर चला रहे हैं तो तभी चापाकल पर नहाते हुए दिख रहे हैं। वो अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तरह ठेठ अंदाज में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं। अमित शाह और नीतीश कुमार के डिनर के जवाब में उन्होंने साग रोटी खाया। अब वो अपने धुर विरोधी और चाचा नीतीश कुमार कुमार को चुनौती देने के लिए आज बिहारशरीफ आ रहे हैं। इस बात जानकारी तेजप्रताप यादव ने खुद ट्वीट कर दी है।

बाबा से लेंगे आशीर्वाद.. चाचा को देंगे चुनौती
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव तीन बजे के करीब आज बिहारशरीफ पहुंचेंगे। वो सीधा बड़ी दरगाह जाएंगे और बाबा मखदुम साहब की मजार पर चादर चढ़ाएंगे। करीब आधे घंटे तक वो बाबा मखदूम साहब की मजार पर मन्नत मांगेंगे और उसके बाद वो टाउन हाईस्कूल पहुंचेंगे। जहां पहले वो आरजेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे । उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उसके बाद टाउन हाई स्कूल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो चाचा नीतीश कुमार पर जमकर बरसेंगे। नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है। इसलिए तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को उनके गढ़ में चुनौती देने फैसला लिया है। तेजप्रताप यादव करीब डेढ़ घंटे तक बिहारशरीफ में रूकेंगें उसके बाद वो अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के लिए रवाना हो जाएंगे।
तेजप्रताप के अलग-अलग रंग
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ का कुछ ज्यादा ही दौरा कर रहे हैं. इस दौरान तेजप्रताप के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. ‘टी विद तेजप्रताप’ और ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ के बाद ‘मक्के की रोटी विद तेजप्रताप’ का प्रोग्राम किया। दरअसल, तेजप्रताप यादव कुछ समय से सियासत से दूर थे। लेकिन जब उनकी सियासत पर सवाल खड़े होने लगे तो अपने ठेठ अंदाज पर उतर आए। इस वजह से वो लगातार सुर्खियां भी बटोर रहे हैं ।