मैट्रिक परीक्षा में कौन-कौन बने नालंदा जिला टॉपर.. भट्टा मजदूर का बेटा बना थर्ड टॉपर

0

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में भले ही नालंदा जिला के किसी छात्र ने टॉप 41 में जगह नहीं बना पाया. लेकिन गांव के बच्चे शहर के बच्चों से आगे निकल गए . नालंदा जिला के सभी छह टॉपर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने किया है. जिसमें एक भट्टा मजदूर दंपत्ति का बेटा और दो लड़कियां शामिल हैं.

पहले स्थान पर नीतीश और रौनक
इस बार नीतीश कुमार और रौनक कुमार संयुक्त रुप से जिला टॉपर बने हैं. दोनों ने 470 अंक लाए हैं. रौनक कुमार हिलसा के एसकेके हाई स्कूल नवडीहा का छात्र है तो वहीं, नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जय किशुन बिगहा का छात्र है

दूसरे स्थान पर मोहम्मद दानिश
करायपरसुराय हाईस्कूल से पढ़ाई करने वाला मोहम्मद दानिश नालंदा जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मोहम्मद दानिश ने 500 में से 467 अंक हासिल किये हैं

ईंट भट्टा मजदूर का बेटा बना थर्ड टॉपर
हरनौत हाईस्कूल में दसवीं के छात्र रहे राकेश कुमार ने 465 अंकों के साथ जिले का थर्ड टॉपर है । राकेश रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव का रहने वाला है. उसके पिता रामजन्म रविदास और माता प्रतिमा देवी दोनों पंजाब में ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करते हैं। जबकि राकेश गांव पर अपने दादा-दादी और चाचा-चाची के साथ रहता है। राकेश का कहना है कि वो आईएएस बनना चाहता है। ताकि अपने समाज के उत्थान में कोई काम कर सके

नगरनौसा की श्वेता को चौथा स्थान
हाईस्कूल नगरनौसा में दसवीं की छात्रा श्वेता कुमारी ने 464 अंकों के साथ जिले के चौथा स्थान हासिल किया है. श्वेता दनियावां प्रखंड के तरौरा गांव की रहने वाली हैं और वो बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. उनके पिता विनोद कुमार हिलसा न्यायालय में वकालत करते हैं और माता सुलेखा कुमारी दनियावां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दनारा में शिक्षक पद पर कार्यत हैं।

स्नेहा को मिला पांचवां स्थान
सिलाव के गांधी स्कूल की छात्रा स्नेहा कुमारी को जिले में पांचवां स्थान मिला है। स्नेहा कुमार के पिता का नाम टुनटुन मिस्त्री है. स्नेहा ने मैट्रिक की परीक्षा में 463 अंक हासिल की है.

ये हैं जिले के टॉप फाइव
1- रौनक कुमार ( 470 अंक)-एस के के हाई स्कूल, नवडीहा, हिलसा
1- नीतीश कुमार (470 अंक)- उत्क्रमित मध्य विद्यालय. जय किशुनबिगहा, सिलाव
2- मो. दानिश आलम (467 अंक)- हाईस्कूल, करायपरसुराय
3-राकेश कुमार ( 465 अंक)- हाईस्कूल, हरनौत
4- श्वेता कुमारी (464 अंक)- हाईस्कूल, नगरनौसा
5- स्नेहा कुमारी (463 अंक)- श्री गांधी हाईस्कूल, सिलाव

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हमारे हीरो

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…