बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बिहार राज्य सेवा की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हो गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है । टॉप 10 में 7 लोगों ने एसडीएम का पद चुना है। जबकि तीन लोगों ने डीएसपी का पद चुना है ।
ये हैं टॉपर्स
रैंक नाम रोल नंबर पद
1 ओम प्रकाश गुप्ता 289818 (SDM)
2 विद्यासागर 363683 (SDM)
3 अनुराग आनंद 268585 (SDM)
4 विशाल 287774 (SDM)
5 शशांक बर्णवाल 497067 (SDM)
6 अजित कुमार 310630 (DSP)
7 आलोक कुमार 471929 (SDM)
8 निखिल कुमार 285247 (SDM)
9 राघवेंद्र मणी त्रिपाठी 271418 (DSP)
10 दीपक कुमार 275354 (DSP)
11 पद खाली रह गए
बिहार को राज्य सेवा विभागों के लिए 1465 नए अफसर मिलने थे, लेकिन कुछ कारणों से 11 पद खाली रह गए और राज्य को सिर्फ 1454 नए अफसर मिल सके हैं। ये सभी अधिकारी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात राज्य सेवा में ज्वाइन कर सकेंगे।
बता दें कि करीब चार हजार से अधिक उम्मीदवारों और उनके परिजनों को बिहार लोक सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। आयोग ने 1465 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 3,799 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया था।
अभी तक अभ्यर्थी 2018 से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के अंतिम परिणाम के 2021 का आधा साल बीत जाने तक भी जारी न होने से निराश थे और सोशल मीडिया पर लगातार गुहार लगा रहे थे। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 2018 में प्रारंभिक अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद विस्तृत विज्ञापन 2/8/2018 को जारी किया गया था। तथा प्रारंभिक परीक्षा 16/12/2018 को हुई थी। इसके पश्चात मुख्य परीक्षा 12/7/2019 से 16/7/2019 के मध्य आयोजित की गई थी और मुख्य परीक्षा के परिणाम 16/7/2020 को जारी हुए थे।
बता दें कि मुख्य परीक्षा में इस साल कुल 3,799 उम्मीदवार पास हुए थे। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। वहीं, साक्षात्कार का दौर 1/12/2020 से 10/2/2021 तक चला था। 1465 पदों पर नियुक्ति के लिए इस दौरान करीब 3800 उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए गए थे। बीते माह 26 मई, 2021 को ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया था कि 64वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जून 2021 के प्रथम सप्ताहांत संभावित है। गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी का 100 अंकों का और जनरल स्टडीज पेपर-1 और जनरल स्टडीज पेपर-2, ऐसे तीन पेपरों की परीक्षा ली जाती है। दोनों जनरल स्टडी पेपर 300 अंकों के होते हैं।