नालंदा जिला में एक बार फिर लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ है. नालंदा में एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान बार बालाओं के साथ लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. हालात ये हो गई कि जब पुलिस टीम डांस को बंद कराने गई तो गांव वालों ने उन्हें भी खदेड़ दिया
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के कतरीसराय थाना के पटोरिया गांव की है. जहां गांववालों ने बार बालाओं के ठुमके लगवाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ. कार्यक्रम से पुलिस अनजान थी। देर रात ठुमके का वीडियो वायरल होने पर इसकी भनक पुलिस को लगी।
इसे भी पढ़िए-बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के निधन की खबर से सनसनी.. कोरोना संक्रमित हैं शारदा सिन्हा
गांव वालों ने पुलिस को खदेड़ा
नाच प्रोग्राम का भनक मिलते ही पुलिस टीम कार्यक्रम बंद कराने पहुंची। जहां गांव की महिलाओं ने हाथों में झाड़ू और बर्तन लेकर पुलिस को खदेड़ दिया। बलों की संख्या कम होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद पूरी रात बार बालाओं के ठुमके लगे।
इसे भी पढ़िए-पटनावासियों और पटना जाने वालों के लिए जरूरी खबर.. बंद हैं ये रास्ते..
गणेश पूजा पर आयोजन
पटोरिया गांव के मांझी टोला में पिछले दो सालों से अलंग पर भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाकर पूजा-अर्चना की जाती है। ग्रामीणों ने मनोरंजन के लिए पांच नर्तकियों को बुलाया था। जहां शाम से नर्तकियों के ठुमके लगने लगे। कार्यक्रम की भनक पुलिस को नहीं लगी थी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस टीम कार्यक्रम बंद कराने आई। जिसे ग्रामीणों को विरोध झेलना पड़ा। पुरुष के साथ महिलाओं ने हाथों में झाड़ू-बर्तन लेकर पुलिस को खदेड़ दिया। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस को लौटना पड़ा।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में प्रतिबंध के बावजूद चल रहा था कोचिंग.. प्रशासन ने दोनों को किया सील
13 लोगों पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में कतरीसराय पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.