
जेडीयू के युवा और तेज तर्रार नेता हरिओम कुशवाहा को पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है। हरिओम कुशवाहा को युवा जेडीयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। हरिओम कुशवाहा जमुई जिला के रहने वाले हैं और उनका ननिहाल शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के डीहा गांव में है। हरिओम कुशवाहा के मनोनयन पर जेडीयू की शेखपुरा जिला इकाई ने बधाई दी है। जेडीयू विधायक रंधीर कुमार सोनी ने बधाई देते हुए कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा। हरिओम कुशवाहा बुधवार को डीहा पहुंचे। जहां लोगों ने भव्य स्वागत किया। मुखिया पति यदु महतो, जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद, मनोज कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है।