नालंदा में ‘मांझी’ को भी प्राप्त हुआ ‘ज्ञान’

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शनिवार को नालंदा जिले के नगरनौसा के वनबोरिया धाम पहुंचे । पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने यहां बाबा बख्तौर मेला का उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने लोगों से अच्छे कार्य कर एक दूसरे की भलाई करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि इस जगत में किसी को दुख और तकलीफ देना पाप है। साथ ही कहा कि लोगों का कल्याण करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सभी लोग एक ही पिता के संतान हैं। उन्होंने कहा कि आज जो लोग धर्म का नाम लेते हैं वे ही धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नवादा, पूर्णिया, औरंगाबाद के साथ पूरा बिहार जल रहा है। कोई देखने वाला नहीं है। हमसब को मिलकर सद्भावना के साथ रहना चाहिए। हालांकि जब उनसे नीतीश कुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वो भी मीठी-मीठी बात करते तो छह माह और मुख्यमंत्री रहते।  हम पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता चन्द्रमणि कुमार मणि ने सभी लोगों से आठ अप्रैल को पटना में होने वाली गरीब महारैली में भाग लेने का अनुरोध किया ।  इस मौके पर आरजेडी के प्रदेश महासचिव नंदकिशोर मंडल, ऑल इंडिया यादव महासभा के अध्यक्ष ई. अजय यादव, राजद नेता अर्जुन यादव, समाजसेवी उपेंद्र कुमार, हम के जिलाध्यक्ष विश्वजीत पासवान, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन पासवान,सत्यवान यादव आदि मौजूद थे। आपको बता दें कि जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्यौता दिया था । मांझी ने कहा था कि बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार महागठंबधन में आएं हम उनका स्वागत करेंगे ।

इसे भी पढ़िए–दिल्ली पहुंचते ही गरजे लालू, बोले-कांग्रेस के बगैर तीसरा मोर्चा संभव नहीं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…