तेजस्वी का दिल्ली में हल्लाबोल, राहुल-केजरी-शरद का मिला साथ

0

तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश कुमार के खिलाफ इस बार मोर्चा पटना में नहीं बल्कि दिल्ली में खोला। दिल्ली के जंतर मंतर पर तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर रेपकांड के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया। जंतर मंतर पर तेजस्वी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल,नीतीश के पूर्व सहयोगी शरद यादव और लेफ्ट नेता डी राजा का भी सहयोग मिला।

चाचा पर तेजस्वी का हमला
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि जब चाचा की अंतरात्मा नहीं जागी, तब हम दिल्ली पहुंचे।साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़ित बच्चियों को दिल्ली लाया जाए. यहां उन्हें उचित संरक्षण में रखा जाए और पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो

राहुल भी नीतीश पर खूब बरसे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि अगर नीतीश को शर्म आ रही है तो वो दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वो सिर्फ उन 40 बेटियों ही नहीं बल्कि देश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिये आए हैं।
राहुल गांधी के संबोधन के बाद मुजफ्फरपुर में एक बच्ची की कथित हत्या को लेकर एक मिनट का मौन भी रखा गया।


नीतीश के बहाने राहुल को सुना गए केजरीवाल
तेजस्वी के विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। उन्होंन कहा कि दोषी चाहे जितना भी ताकतवर हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक निर्भया कांड हुआ था तो यूपीए सरकार का सिंहासन डोल गया था. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में 40 बच्चियों के साथ रेप हुआ है. यहां के सत्ता में बैठे लोग अगर होश में नहीं आये तो जनता उनका सिंहासन 40 बार डोला देगी.

आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में राहुल और केजरीवाल दोनों आए। लेकिन राहुल गांधी के आने से पहले ही केजरीवाल चले गए। ऐसे में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुट करने की कोशिश को कह सकते हैं कि बड़ा झटका लगा है। क्योंकि राहुल को पप्पू कहने वाले केजरीवाल कैसे अपना नेता मान पाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…