RJD को एक और झटका.. रघुवंश प्रसाद सिंह ने भेजा इस्तीफा

0

आरजेडी को आज एक और झटका लगा है । पहले पांच विधान पार्षद राजद छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. अब लालू यादव के करीबी और पार्टी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा भेज दिया है

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा
लालू यादव के भरोसेमंद और बेहद करीबी कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के भीतर हाल में हो रहे डेवलपमेंट को लेकर अपनी पीड़ा भी व्यक्त की.

इसे भी पढ़िए-जेडीयू ने राजद को दिया बड़ा झटका.. RJD के पांच बड़े नेता जेडीयू में शामिल

पटना एम्स में भर्ती हैं रघुवंश बाबू
रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से संक्रमित हैं और वो इस समय पटना एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. जहां से उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है ।

इसे भी पढ़िए-राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) के बड़े नेता को हुआ कोरोना.. पटना AIIMS में भर्ती

रघुवंश प्रसाद सिंह ने क्या कहा
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज जब हम अस्पताल में भर्ती हैं तो जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं. इस बीच ही पार्टी में जिनको शामिल कराया जा रहा है ये पार्टी के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर मैंने पहले भी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी को इससे अवगत कराया था. उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया था, फिर भी पार्टी क्या रही है. अब हमने फैसला कर लिया और तत्काल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भी भेज दूंगा.

इसे भी पढ़िए-नालंदा-नवादा से जुड़े यूपी पुलिस भर्ती गड़बड़ी के तार.. अंगूठे पर रबड़ की झिल्ली से खुलासा

रामा सिंह- तेजस्वी मुलाकात से नाराज
आरजेडी नेता ने कहा आज पार्टी जिनको ला रही है उससे मैं दुःखी हूं. मैं बहुत आहत हूं. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद (LJP) और बाहुबली कहे जाने वाले राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह (Rama Singh) चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी RJD का दामन थामने की बात कही जा रही है. चर्चा है कि कि रामा सिंह 29 जून को राजद ज्वाइन करेंगे. इसी बात से रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. दो दिन पहले ही रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की .

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…