सड़क पर उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने की गुंडागर्दी

0

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने आज बिहार बंद बुलाया। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। कई जगह बसों के शीशे तोड़ डाले तो कई जगहों पर टायर जलाकर रास्ते को जाम कर दिया। कई जगहों पर ट्रेन को रोका गया। जिससे कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई।


पटना में सड़क पर उतरे पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के संयोजक और सांसद पप्पू यादव सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ पटना की सड़कों पर उतरे और कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग बिहार की जनता का हक है। तो वहीं, बंद की वजह से महात्मा गांधी सेतु पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी है। महात्मा गांधी सेतु की ओर आने-जाने रोड पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।

जाप समर्थकों ने मुजफ्फरपुर में भी बवाल काटा है। जहां प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी है। उधर, गया के सिकड़िया मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आरा भी पप्पू यादव के समर्थकों ने कई जगहों पर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया । पप्पू यादव ने कहा कि 10 साल के यूपीए और 10 साल के एनडीए शासन में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार बारी-बारी से शामिल रहे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…