
पटना जिला के बाढ़ में युवक की हत्या पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और आगजनी की। गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। जाम हटवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इसे भी पढ़िए-जेडीयू छात्र समागम में हंगामा, सीएम नीतीश पर फेंके चप्पल
क्या है पूरा मामला
बाढ़ थाना के जमुनीचक गांव में अपराधियों ने युवक की सिर काट कर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर आये और एनएच को जाम कर आगजनी की. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुरानी बाग गांव निवासी युवक बुधवार की रात अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई की. उसके बाद तेज हथियार से सिर काट कर हत्या कर दी. साथ ही सिर को अपने साथ ले गये. पुलिस को अभी तक सिर नहीं मिली है.
इसे भी पढ़िए-रफ्तार ने ली जान, बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत
मृतक की पहचान हुई
मृत युवक की पहचान पुराई बाग निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वह एक निजी मिनरल वाटर के प्लांट में कार्य करता था. उसकी पहचान उसके परिजनों ने की है. राहुल कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं. मृतक का सिर नहीं मिलने से गांव के लोग और गुस्से में हैं.