आज कन्हैया और अमित शाह का होगा आमना-सामना.. कन्हैया ने पूछे 5 सवाल

0

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आज बेगूसराय( Begusarai) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के समर्थन में वोट मांगने आएंगे। लेकिन इससे पहले लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने अमित शाह पर सवालों की बौछार कर दी। कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर अमित शाह से पांच सवाल पूछे हैं ।

कन्हैया के अमित शाह से पांच सवाल
1. जब देश में बेरोज़गारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उद्योग-धंधों में भारी मंदी दिख रही है, तब आपके बेटे की कंपनी का राजस्व मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के एक साल के भीतर 50 हज़ार रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये कैसे हो गया? जय शाह ने कौन-सी तरकीब अपनाकर अपनी आय में 16,000 गुना बढ़ोतरी कर ली?

2. अहमदाबाद ज़िला सहकारी बैंक, जिसके आप डायरेक्टर थे, उसमें नोटबंदी के बाद केवल पांच दिन में 745 करोड़ रुपये कैसे जमा हो गए?

3. नोटबंदी के बाद देश के कई हिस्सों में भाजपा के 600 से ज़्यादा आलीशान ऑफ़िस कैसे बने?

4. क्या आपकी पार्टी मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हेमंत करकरे का अपमान करने वाली प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करने के लिए भारत की जनता से माफ़ी मांगेगी?

5. क्या आपकी पार्टी जज लोया की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराने के पक्ष में है? उम्मीद है भाजपा अध्यक्ष बेगूसराय की जनता को सिर्फ़ जुमले गिराकर निराश नहीं करेंगे और ऊपर लिखे सवालों का जवाब ज़रूर देंगे.

बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नॅशनल न्यूज़

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…