
अगले सेशन में शुरू हो जाएगी पढ़ाई
बताया बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई अगले सेशन यानि मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी। कुल 60 स्टूडेंट्स की क्षमता वाले इस कॉलेज में 252 बेड का अस्पताल भी होगा। इसके बन जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में सरकार की पहल को और मजबूती मिलेगी।
कैसा होगा पावापुरी नर्सिंग कॉलेज
नर्सिंग कॉलेज का भव्य भवन बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड बना रहा है। नवंबर में भवन बनकर तैयार हो जायेगा। 84 कमरों वाला ये नर्सिंग कॉलेज तीन मंजिला होगा। इसकी लागत 23 करोड़ है। इस भवन में ग्राउंड फ्लोर पर एकेडमिक ब्लॉक रहेगा। इसके अलावा प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का चैंबर होगा। स्टाफ रूम, लेक्चर हॉल और ओबीजी रूम होगा। किचेन और ट्वायलेट्स भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाये जा रहे हैं। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर एचओडी रूम, क्लीनिकल लैब, लेक्चर हॉल, न्यूट्रिशन लैब और सेकेंड फ्लोर पर लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, नर्सिंग लैबोरेट्री के साथ एक एवी एड्स बनाया जा रहा है।
.