
मोदी सरकार ने आम लोगों को महंगाई का एक और महाडोज दिया है। केंद्र सरकार ने 19 सामानों पर आयात शुल्क में चार सौ फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसमें टीवी, फ्रिज, आभूषण, फुटवियर और टायर्स जैसे आइटम शामिल हैं. इनपर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 2.5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. इसके बाद इन आयातित वस्तुओं का मूल्य भी इसी अनुसार बढ़ जाएगा. बता दें कि देश में इन आइटम्स का सालाना लगभग 86 हजार करोड़ रुपए का आयात होता है.
क्या-क्या होगा महंगा
अब आयात किए जाने वाले एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर तथा 10 किलो तक के वाशिंग मशीन पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया है। यही नहीं, एयर कंडीशनर तथा रेफ्रिजरेटर के कंप्रेशर पर भी आयात शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ा कर 10 फीसदी कर दिया गया है। इन वस्तुओं के अलावा स्पीकर, जूते, रेडियल कार टायर, आभूषण सामग्रियां, कई तरह के हीरे, बाथरूम, रसोई और घरों में काम आने वाले कुछ साजो-सामान, प्लास्टिक के कुछ खास सामान तथा ऑफिस स्टेशनरी, ट्रंक तथा हवाई जहाज के इंधनों पर भी शुल्क बढ़ा है। इस दायरे में शामिल अन्य वस्तुओं में वाशिंग मशीन, स्पीकर्स, रेडियल कार टायर, आभूषण, रसोई के सामान, कुछ प्लास्टिक के सामान और सूटकेस शामिल हैं। बता दें कि एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन (जिनका भार 10 किलोग्राम से कम है) पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने यह कदम बढ़ते करंट अकाउंट डेफिसिट की समस्या से उबरने के लिए उठाया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. यह निर्णय आज आधी रात 12 से लागू हो जाएगा. गैर आवश्यक आयात को रोकना सरकार द्वारा घोषित किए गए पांच चरण वाले कदमों का हिस्सा था, जो मौजूदा खाता घाटे और पूंजी प्रवाह को बढ़ाने की जांच करता है।