
शेखपुरा वासियों को दशहरा से पहले खुशखबरी मिल सकती है। शेखपुरा रेल रूट की दोहरीकरण के पहले इसपर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेगी। इसको लेकर समूचे रूट में दिन-रात के करके काम किया जा रहा है। इसी काम का जायजा लेने के लिए रविवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके ठाकुर ने गया से लेकर लेकर क्यूल तक लगभग सवा सौ किमी इस रेल ट्रैक का ओपन विजिट किया। हालांकि इस ओपन विजिट के डीआरएम शेखपुरा स्टेशन पर नहीं उतर पाये। काशीचक से क्यूल जाने में शेखपुरा स्टेशन पर डीआरएम की स्पेशल ट्रेन को थ्रू सिगनल मिल गया। इसके पहले डीआरएम के ओपन वीजिट को लेकर शेखपुरा स्टेशन पर रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बड़ी तैयारी की थी। रविवार को सुबह दस बजे से शेखपुरा स्टेशन पर डीआरएम के ओपन वीजिट की सूचना दी गई थी। बाद में समूची तैयारी के बीच शेखपुरा में रुके बिना ही दोपहर 12.55 बजे डीआरएम की स्पेशल ट्रेन शेखपुरा से क्यूल चली गई। इस रेल रूट के विद्युतीकरण का का युद्द स्तर पर दिन-रात एक करके किया जा रहा है। इसी को लेकर अगले महीने के पहले सप्ताह में एक और विजिट होगा। अधिकारी ने बताया कि इसी साल दशहरा से पहले इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। हालांकि क्यूल से गया तक इस इस रेल रूट के दोहरीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है।