आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वो अपने जीजाजी के चक्कर में फंस गए हैं। पूरा विवाद मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को लेकर खड़ा हो गया है । जिसमें तेजप्रताप यादव और नीतीश सरकार पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तेज प्रताप यादव को हाल में ही मंत्री बनाया गया है । जिसके बाद वो लगातार विभागीय बैठक ले रहे हैं । लेकिन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के विभाग की बैठक में उनके जीजाजी और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी शामिल हो रहे हैं। जिस पर विपक्ष हमलावर हो गया है।
लगातार बैठक में हो रहे हैं शामिल
बताया जा रहा है कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पिछले 2 दिनों से लगातार तेजप्रताप यादव द्वारा ली जा रही विभागीय बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है.
16 अगस्त को बने मंत्री
आपको बता दें कि 16 अगस्त को नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था । जिसमें तेज प्रताप यादव को वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया. तेजप्रताप ने उस दिन से ही अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया था.
कब कब हुई बैठक
मंत्री पद संभालने के बाद तेज प्रताप यादव ने 17 अगस्त को पटना के अरण्य भवन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ तेज प्रताप के ‘जीजाजी’ शैलेश कुमार भी नजर आए. फिर 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक और बैठक की. इस बार फिर शैलेश कुमार ने मीटिंग में भाग लिया.
Winners embrace hard work. They love the discipline of it, the trade-off they’re making to win. Losers, on the other hand, see it as punishment. And that’s the difference. pic.twitter.com/7M2VESmTau
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 17, 2022
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
तेजप्रताप यादव के दोनों बैठकों के वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी सवाल कर रही है कि शैलेश कुमार किस हैसियत से तेज प्रताप की अध्यक्षता में हुई बैठकों में शामिल हुए थे? बीजेपी नेता निखिल मंडल ने तंज कसते हुआ कि मेरा दावा है कि आरजेडी के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं।
मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे। pic.twitter.com/vXjnDd2e7b
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 18, 2022