BPSC ने परीक्षाओं का जारी किया नया कैलेंडर.. जानिए कब होगी कौन सी भर्ती की परीक्षा

0

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है । बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि बिहार लोकसेवा आयोग किस भर्ती के लिए कब कौन सी परीक्षा आयोजित करेगी। दरअसल, बिहार में परीक्षार्थियों को परीक्षा की तारीख का इंतजार था। अब नया कैलेंडर जारी होने से थोड़ी राहत तो जरूर महसूस होगी

बीपीएससी भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर ( BPSC NEW Exam Calender 2022 )
– 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination- 20 सितंबर और 22 सितंबर 2022

– सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा Assistant Engineer Civil Written (objective) examination
13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर 2022 एवं 10 और 11 अक्टूबर 2022

– सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा Assistant Engineer Mechanical Written (objective) examination – 13 और 14 अक्टूबर

– सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा Assistant Engineer Electrical Written (objective) examination – 13 और 14 अक्टूबर

-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Child Development Project Officer(CDPO) Main Written Competitive Examination- 18 से 20 अक्टूबर 2022

-सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा Assistant Audit Officer (Preliminary )Competitive Examination- 20 अगस्त 2022 (मुख्य परीक्षा – 5-7 नवंबर)

-सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Assistant City Planning (Town Planning) Supervisor Written Competitive Examination- 19 और 20 नवंबर 2022

-राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Lecturer Written Competitive Examination in government Polytechnic/Government women polytechnic- 27 से 30 सितंबर (कोड – 21, 39, 40, 43, 45, 61)
(कोड – 14, 19, 20, 22, 42) – 20 से 22 अक्टूबर

– राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Lecturer Written Competitive Examination in government ENGINEERING COLLAGE- 16 अक्टूबर 2022

-परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Project Manager Main Written Competitive Examination- 19 से 21 अक्टूबर

– अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) Auditor(Bihar Panchayat Audit Service) – 2 से 4 नवंबर 2022

– सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Assistant Public Sanitation & Waste Management Officer Written Competitive Examination- 12 और 13 नवंबर 2022

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …