नालंदा जिला के इस्लामपुर प्रखंड के लिए हुए पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं । बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में इस्लामपुर के तीन जिला परिषद सदस्य और 14 पंचायतों के मुखिया, समिति सदस्य, सरपंच एवं अन्य पदों की गिनती हुई। खास बात ये है कि जिला परिषद की तीन सीटों में से सिर्फ एक ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हो पाईं।
जिला परिषद में तनुजा की विजय
इस्लामपुर पूर्वी जिला परिषद सीट पर तनुजा कुमारी ने एक बार फिर जीत हासिल की है। तनुजा कुमारी को जहां 12112 वोट मिले तो वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रौशनी कुमारी को 9214 वोट मिले।
पश्चिमी सीट पर अर्चना का बोलबाला
वहीं, इस्लामपुर पश्चिमी सीट पर जिला परिषद सदस्य के लिए अर्चना सिन्हा ने बाजी मारी है। अर्चना सिन्हा को 11897 वोट मिले। जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सूरज देवी को 10027 वोट मिले।
दक्षिणी सीट पर अनुराधा की जीत
जबकि इस्लामपुर दक्षिणी सीट पर जिला परिषद चुनाव में अनुराधा देवी ने जीत हासिल की है।
पंचायत मुखिया में जीते हारे
मोहनचक नीरज कुमार पप्पू कुमार सिन्हा
बरडीह गुड्डु सिंह किरण देवी
मुजफरा मणिमाला सिन्हा पिंकी देवी
बेशवक चंचला देवी रजनीकांत सिन्हा
संडा उषा देवी विभा देवी
इचहोस युगेश्वर सिंह जितेंद्र कुमार
धोबडीहा सविता देवी ललीता देवी
चंधारी विद्या देवी श्यामसुन्दर पासवान
रानीपुर रिंकू देवी रामनगीना
ढेकवाहा सुनीता देवी गायत्री देवी
बेले रंजू देवी माला रानी
सकरी सुनीता देवी रीना देवी
आत्मा धनंजय कुमार नीभा देवी
पचलोवा आशुतोष कुमार माधुरी कुमारी