
बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें आधा दर्जन अनुमंडलों के एसडीओ भी शामिल हैं. इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
किसे कहां का SDO बनाया गया
1. कुमार रवींद्र को पूर्वी चंपारण में पकड़ीदयाल अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है. वे महुआ में भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर तैनात थे
2. ज्ञानेंद्र कुमार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है. इससे पहले वे दलसिंहसराय में ही भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर तैनात थे
3. शैलेश चंद्र दिवाकर को अररिया सदर अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है। वे बिहार लोक सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी के तौर पर तैनात थे
4. इंद्रवीर कुमार को गया सदर अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है. वे मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के तौर पर तैनात थे
5. रामबाबू बैठा को सीवान सदर का एसडीओ बनाया गया है। वे वैशाली के महनार में भूमि सुधार उप समाहर्ता के तौर पर तैनात थे
6. सुश्री आरती को पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है. वे पटना में ग्रामीण विकास विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में तैनात थीं
किसे कहां भेजा गया
7. पकड़ीदयाल के एसडीओ मेधावी को बिहार तकनीकी सेवा आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है
8. दलसिंहसराय के एसडीओ विष्णुदेव मंडल को पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है
9. अररिया सदर की एसडीओ रोजी कुमारी को कटिहार का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है.
10. गया सदर के एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद को ग्रामीण विकास विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है
11. रक्सौल के एसडीओ अमित कुमार को बिहार लोक सेवा आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है
12. सीवान सदर के एसडीओ संजीव कुमार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
13 जमुई के भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. अतहर को कटिहार का जिला परिवहन अधिकारी बनाया गया है
14. पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे अन्नू कुमार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में प्रशासन मुख्य बनाया गया है. आपको बता दें कि अन्नू कुमार नवादा के एसडीओ थे. लेकिन बीजेपी विधायक को कोटा से बेटी को लाने के लिए पास बनाने पर सस्पेंड किया गया था. बाद में निलंबन वापस ले लिया गया था
15. कटिहार के जिला परिवहन पदाधिकारी अर्जुन प्रताप चंद्र को जमुई में भूमि सुधार उप समाहर्ता के रूप में तैनात किया गया है।