बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, जानिए कौन बने कहां के अंचलाधिकारी (CO)

0

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नालंदा जिला में बड़े पैमाने पर राजस्व अधिकारी और अंचलाधिकारी का तबादला हुआ है ।अधिकतर अंचलों के अंचलाधिकारी या राजस्व अधिकारी बदल दिए गए हैं .

हरनौत के अंचलाधिकारी बदले गए
नीरज कुमार सिंह को हरनौत का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है । नीरज कुमार सिंह इससे पहले लखीसराय जिला के पिपरिया के प्रभारी अंचलाधिकारी थे । वहीं हरनौत के प्रभारी अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी को सारण जिले में परसा अंचलाधिकारी बनाया गया है।

अस्थावां का नया अंचलाधिकारी
अनुज कुमार को अस्थावां का नया अंचलाधिकारी बनाया गया है । अनुजकुमार इससे पहले पूर्णिया जिले के अमौर के अंचलाधिकारी थे । वहीं, अस्थावां के अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण के पताही का अंचल अधिकारी बनाया गया है.

आंचल बनी चंडी की सीओ
कुमार आंचल को चंडी का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है । इससे पहले कुमारी आंचल बांका जिला के फुल्ली डुमर की अंचलाधिकारी थीं. वहीं, चंडी की राजस्व अधिकारी ममता रानी को वैशाली जिले के बेलसर का प्रभारी अंचल अधिकारी बनाया गया है.

रंजीत को रहुई की जिम्मेदारी
रंजीत कुमार को रहुई का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है. रंजीत कुमार इससे पहले भोजपुर जिले के पीरो के प्रभारी अंचलाधिकारी थे. वहीं, रहुई के अंचलाधिकारी मनोज कुमार दुबे को गया जिला के गुरुआ का प्रभारी अंचल अधिकारी बनाया गया है

गरिमा बनीं थरथरी की सीओ
गरिमा गितिका को नालंदा जिला के थरथरी का प्रभारी अचंलाधिकारी बनाया गया है । इससे पहले वे जमुई जिले के सोनो की राजस्व अधिकारी थीं . वहीं थरथरी के अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह को कैमूर जिला के दुर्गावती का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है

कराय परसुराय के सीओ बने अभय
कराय परसुराय के प्रभारी अंचलाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है । अभय कुमार को करायपरसुराय का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है। अभय कुमार इससे पहले नवादा जिला सदर के प्रभारी अंचलाधिकारी थे. वहीं, कराय परसुराय के अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह को दरभंगा जिला के जाले का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है

एकंगरसराय के अंचलाधिकारी का तबादला
एकंगरसराय के सीओ का भी तबादला कर दिया गया है। अनिल कुमार संतोषी को एकंगरसराय का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है.इससे पहले वे किशनगंज के टेढ़ागाठ में राजस्व अधिकारी थे

नुपूर को मिली बेन की जिम्मेदारी
राजगीर की राजस्व अधिकारी नुपूर को बेन का अंचलाधिकारी बनाया गया है।

नूरसराय को मिला नया सीओ
नूरसराय के प्रभारी अंचलाधिकारी का भी तबादला किया गया है । प्रभाकर कुमारपटेल नूरसराय के अंचलाधिकारी बने हैं. इससे पहले वे कराय परसुराय में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे

और किसका किसका हुआ तबादला
1. थरथरी के राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार को औरंगाबाद जिला के गोह का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
2. रहुई के राजस्व अधिकारी कृष्णकांत चौबे को गोपालगंज जिला के बरौली का प्रभारी अंचल अधिकारी बनाया गया है
3. बिहारशरीफ की राजस्व अधिकारी विजया कुमारी को मधुबनी के बाबूबरही का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
4.कतरीसराय के राजस्व अधिकारी लवली कुमारी को कैमूर के रामपुर का प्रभारी अंचल अधिकारी बनाया गया है
5. सिलाव की राजस्व अधिकारी संगीता कुमारी को सारण के रिविलंगज का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
6. नालंदा के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह को पटना जिला के पंडारक का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
7. परवलपुर की राजस्व अधिकारी निकहत परवीन को शेखपुरा जिला के घाटकुसुंबा का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
8. इस्लामपुर के राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार को सुपौल के निर्मली का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
9. एकंगरसराय के राजस्व अधिकारी मनीष कुमार को मधुबनी के खजौली का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
10. बिंद के राजस्व अधिकार निशांत कुमार को रोहतास के संझौली का अंचलाधिकारी बनाया गया है
11. सरमेरा के राजस्व अधिकारी विकेश कुमार सिंह को अरवल के सूर्यपुर का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
12. अस्थावां के राजस्व अधिकारी मोहित सिन्हा को सारण के नगरा का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
13. गिरियक के राजस्व अधिकारी सुधीर तिवारी राजस्व को गया के शेरघाटी का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है
14. बेन की राजस्व अधिकारी प्रियंका कुमारी को बक्सर के ब्रह्मपुर का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…