बिहार में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का हाथ अब सुदर्शन विहीन हो गया है. बरबीघा का सुदर्शन अब सीएम नीतीश कुमार के हाथ में आ गया है.
सुदर्शन कुमार जेडीयू में शामिल
बरबीघा से कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सुदर्शन कुमार को जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर पूर्व मंत्री अशोक चौधरी,बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार और पार्टी के नेता डॉक्टर अजय आलोक भी मौजूद थे
इसे भी पढ़िए-राज्यसभा में दो बिहारियों में होगी टक्कर, 14 को पता चलेगा कौन किसपर भारी
राजो बाबू के पोते हैं सुदर्शन कुमार
आपको बता दें कि सुदर्शन कुमार बिहार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता राजो बाबू के पोते हैं. शेखपुरा को जिला बनाने का श्रेय भी राजो बाबू को ही जाता है . सुदर्शन कुमार के पिता स्वर्गीय संजय कुमार सिंह और उनकी माता सुशीला देवी भी विधायक रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़िए-नवादा-शेखपुरा समेत 5 जिलों में बनेंगे 10 रोड.. 1 अरब 32 करोड़ रुपए जारी
सुदर्शन कुमार के बारे में जानिए
40 साल के सुदर्शन कुमार को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा राजो बाबू का कद बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा था. एक वक्त था जब उनकी तुलना श्रीकृष्ण से की जाने लगी थी. साल 2005 में राजो सिंह की हत्या कर दी गई थी. सुदर्शन कुमार ने बीएन कॉलेज पटना से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है. दादा जी हत्या के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की. वे साल 2009 में नवादा जिला के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. लेकिन पिता की मौत के बाद वे साल 2010 में राम विलास पासवान की पार्टी यानि एलजेपी में शामिल हो गए थे. हालांकि बाद में वे वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे और साल 2015 में कांग्रेस के टिकट पर बरबीघा से विधानसभा पहुंचे.
अब जेडीयू में शामिल
सुदर्शन कुमार के जेडीयू में शामिल होने की अटकलें काफी पहले से चल रही थी. सुदर्शन कुमार कई बार नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके थे. दो साल पहले भी ये बात सामने आयी थी कि सुदर्शन कुमार जेडीयू में शामिल होंगे. लेकिन अब औपचारिक तौर पर वे जेडीयू में शामिल हो गए हैं