ऑल इंडिया स्वच्छता रैंकिंग में कितने नंबर पर बिहारशरीफ… जानिए

0
Lowest ranking cities swach survekshan 2018,Centre announces this year's cleanest cities,biharsharif swachh bharat ranking,Patna,bihar,swachhta rank,स्वच्छता,रैंकिंग,में,पटना,79वें,स्थान,biharsharif,

बिहारशरीफ को स्मार्टसिटी बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे. जबकि लाखों रुपए पानी में बहा दिए गए. पानी में इसलिए कह रहा हूं. क्योंकि अपना स्मार्ट सिटी बिहार शरीफ एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ है. स्वच्छता रैंकिंग में बिहारशरीफ का इंडेक्स काफी नीचे गिर गया है.

देशभर में बिहारशरीफ का 392 रैंक

देशभर के 471 शहरों में स्वच्छता रैंकिंग के लिए सर्वेक्षण कराया गया. जिसमें बिहारशरीफ शहर को 392 रैंक मिला है.  जबकि पिछले साल अपने बिहारशरीफ की रैंकिंग 146 थी. यानि इस साल स्वच्छता इंडेक्स में 246 पायदान नीचे गिर गई

इसे भी पढ़िए-जानिए.. बिहारशरीफ में कहां-कहां बनेंगे 11 नए रोड, सर्वे का काम शुरू

बिहार में 13 वां स्थान

देशभर ही नहीं बिहार में भी बिहारशरीफ की रैंकिंग काफी नीचे चली गई है. बिहार के जिन 27 शहरों का सर्वेक्षण कराया गया था। उसमें बिहारशरीफ का 13 वां स्थान है. यानि साफ सफाई में बिहारशरीफ से अच्छा पोजिशन बगहा, कटिहार,  किशनगंज,  हाजीपुर और  औरंगाबाद  जैसे छोटे शहरों का है. जबकि पिछली बार कटिहार बिहार का सबसे गंदा शहर था.

क्यों गिरी बिहारशरीफ की रैंकिंग

बिहार शरीफ की रैंकिंग गिरने का मुख्य वजह शहरवासियों की शिकायतों के निपटारे में लापरवाही है. साथ ही नगर निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भी बिहारशरीफ नगर निगम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है..

इसे भी पढ़िए-अभी-अभी.. बारिश से बेहाल हुआ बिहारशरीफ, नगर निगम ने बना दिया नर्क

देशभर के उन शहरों में इसका सर्वेक्षण कराया गया था . जिनकी आबादी तीन लाख से ज्यादा है. इस सर्वेक्षण में बिहारशरीफ 392वें स्थान पर पाया गया. यानि नगर निगम ने बिहार के शरीफों को शर्मसार कर दिया. और हो भी क्यों न. आपको याद होगा कि दो घंटे की बारिश ने बिहारशरीफ को बंधक बना लिया था. शहर में हर जगह पानी ही पानी दिख रहा था. चाहे डीएम आवास हो या अंबेर मोड़. हर तरफ पानी ही पानी था. लेकिन हमारे वार्ड पार्षद घर से भी नहीं निकले. मेयर साहिबा ने एसी कमरे में सोई रहीं.  कुछ देर बाद नगर आयुक्त मीडिया के सामने आए और कहा कि जल्द ही शहर से पानी निकाल दिया जाएगा. ये उस बिहार शरीफ की तस्वीर थी जो स्मार्ट सिटी बनने जा रही है.

ऐसे में नालंदा लाइव बिहार के शरीफ यानि बिहारशरीफ वालों से अपील करता है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाइए. शहर में कूड़ा कर्कट इधर उधर मत फेंकिए, साथ ही शहर के पहले नागरिक यानि मेयर साहिबा से भी अपील करता है कि मैडम जागिए. आपका बिहारशरीफ गंदा हो रहा है. बिहार के शरीफों को अब शर्मिंदा मत होने दीजिए

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…