
कोरोना वायरस ने बिहार में एक और मरीज की जान ले ली है । बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है। पटना की एक महिला की मौत हो गई है.
बिहार में 7 मौतें
कोरोना महामारी से बिहार में सातवीं मौत हो चुकी है। राजधानी पटना के आलमगंज थाना के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली आशा देवी की कोरोना से मौत हुई है । उन्हें इलाज के लिए 8 मई को NMCH में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उनका निधन हो गया ।
28 अप्रैल को पीएमसीएच इलाज हुआ था
आशा देवी का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वो 28 अप्रैल को इलाज के लिए आलमगंज से पीएमसीएच आईं थी और उसके बाद 4 अप्रैल को दानापुर गई थीं. जहां लोकल डॉक्टरों से इलाज कराया गया था।
#BiharFightsCorona 7th death of covid +ve patient at nmch. 56 years female from patna.details are as follows. pic.twitter.com/ymoxUPqjIU
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 13, 2020
8 मई को कोरोना जांच
इसके बाद उन्हें महावीर कैंसर संस्थान ने 8 मई को कोरोना की जांच के लिए रेफर किया गया था। जिसके बाद पटना के NMCH में भर्ती कराया गया था और कोरोना की जांच कराई गई थी. जिसके बाद 10 मई को कोरोना पॉजिटिव निकली थी.