कोरोना संक्रमण का सिलसिला: अमिताभ बच्चन से अभिनेत्री रेखा तक पहुंचा

0

बॉलीवुड में भी कोरोना संक्रमण का सिलसिला चल पड़ा है. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चने के बंगले ‘प्रतीक्षा. से लेकर सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के बंगले तक पहुंच गया है. रेखा के बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ को भी सील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़िए-बिहार में एक और विधायक को हुआ कोरोना.. सीएम हाउस में 80 लोग पॉजिटिव

रेखा का बंगला सील
मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेत्री रेखा का बंगला है. जिसका नाम सी स्प्रिंग्स है. शनिवार की रात इस बंगले के बाहर बीएमसी ने एक आधिकारिक नोटिस लगा दी है. इसमें रेखा के बंगले सी स्प्रिंग्स को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है. बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक रेखा के बंगले की सुरक्षा के लिए हमेशा दो सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. उनमें से एक का कुछ दिन पहले COVID-19 पॉजिटिव का टेस्ट किया गया था. टेस्ट में गार्ड पॉजिटिव पाया गया है. उसे इलाज के लिए मुंबई के बीकेसी में भर्ती कराया गया है. इसके बाद ही बीएमसी ने बंगले को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पूरे क्षेत्र को सैनीटाइज करना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़िए-अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव निकले.. जानिए पूरा मामला

रेखा के स्वास्थ्य की कोई जानकारी नहीं
बंगले के गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अभिनेत्री रेखा के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. अभी तक रेखा या उनके प्रवक्ता द्वारा इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. शनिवार की रात ये खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर रेखा के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चर्चायें होती रहीं.

इसे भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना..अस्पताल में कराया गया भर्ती

बॉलीवुड पर कोरोना का ग्रहण
गौरतलब है कि शनिवार की रात ही अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी. दोनों को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पिछले महीने आमिर खान के घरेलू स्टाफ में से एक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद आमिर खान की पूरी फैमिली ने अपना टेस्ट कराया था. सभी निगेटिव पाये गये थे. वहीं, अभिनेत्री जान्हवी कपूर और फिल्म निर्मात करण जौहर के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…