
नालंदा जिला में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। मामला तेल्हाड़ा थाना के तेजपुर गांव की है। जहां बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
खेत में गिरी बिजली की तार
गांव वालों के मुताबिक खेत में बिजली के तार गिरने से करंट दौड़ पड़ा। जिसमें 20 साल के अविनाश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बांस के सहारे पोल से बिजली के तार लाए गए थे और खेत का पटवन किया जा रहा था। लेकिन अचानक बांस गिर गया और खेत में बिजली की करंट दौड़ गई। जिसमें खेत में काम कर रहे अविनाश उसकी चपेट में आ गया।
अविनाश को बचाने के लिए फूदन दौड़ा। वो भी उसकी चपेट में आ गया। गांव वालों ने जब दोनों को खेत में गिरते देखा तो वे लोग बिजली की लाइन को काट दिया। फिर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया । जिसमें विनय शर्मा के बेटे अविनाश की मौत हो गई। फूदन का इलाज करवाया जा रहा है ।