बिहारशरीफ नगर निगम के वार्डों का गठन कर प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। परिसीमन के बाद बिहारशरीफ नगर निगम में कई वार्डो के नाम बदल गये हैं तो कई का परिसीमन क्षेत्र ही बदल गया है। बिहारशरीफ निगम का विस्तार होने के बाद अब वार्डों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। जिसमें 5 वार्ड नए हैं । यानि पहले बिहारशरीफ नगर निगम में वार्डों की संख्या 46 थी जो बढ़कर अब 51 हो गई है ।
बदल गया समीकरण
बिहारशरीफ नगर निगम में परिसीमन के बाद वार्ड नंबर 1 सोहडीह है तो अंतिम वार्ड चैनपुरा को बनाया गया है। जबकि वार्ड नंबर 20 यानि बड़ी पहाड़ी शहर का सबसे बड़ा वार्ड हो गया है। इसकी आबादी 7620 दर्शायी गयी है। वहीं वार्ड नंबर 10 यानि लोहगानी सबसे छोटा वार्ड हो गया है, जिसकी आबादी 5624 दर्शायी गयी है।
कई वार्डो के नाम बदले
परिसीमन के बाद बिहारशरीफ में कई वार्डों के नाम बदल दिए गए हैं। 26 नंबर वार्ड का नाम अब पश्चिमी किला हो गया है। जबकि पहले इसका नाम माहींखदक था। वहीं 27 नंबर वार्ड को पूर्व किला नाम दे दिया गया है। 35 नंबर वार्ड चौक बाजार हो गया है।
19 वार्डों की स्थिति यथावत
बिहारशरीफ नगर निगम में परिसीमन के बावजूद 19 वार्डों की स्थिति यथावत है। यानि कुल 19 वार्ड ऐसे जिसकी कोई फेरबदल नहीं किया गया है ।जिन वार्डो में कोई फेर-बदल नहीं किया गया है उसमें वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 4,वार्ड नंबर 5,वार्ड नंबर 8,वार्ड नंबर 9,वार्ड नंबर 10,वार्ड नंबर 11,वार्ड नंबर 16,वार्ड नंबर 17,वार्ड नंबर 24,वार्ड नंबर 33,वार्ड नंबर 34,वार्ड नंबर 37,वार्ड नंबर 38,वार्ड नंबर 39,वार्ड नंबर 40,वार्ड नंबर 43,वार्ड नंबर 45 और वार्ड नंबर 46 शामिल हैं।
5 नए वार्ड कौन कौन
बिहारशरीफ नगर निगम में पांच नए वार्ड बनाए गए हैं । पहले कुल 46 वार्ड थे। अब वार्डो की संख्या 51 हो गई है । ऐसे में वार्ड संख्या 47 मघड़ा, वार्ड संख्या 48 साठोपुर,वार्ड संख्या 49 राणाबिगहा, वार्ड संख्या 50 पहाड़पुरा और वार्ड संख्या 51 चैनपुरा को नया वार्ड के तौर पर शामिल किया गया है ।
वार्ड संख्या 47 मघड़ा
मघड़ा को वार्ड संख्या 47 बनाया गया है । जो पुरब में देवी स्थान मघड़ा से एकंगरसराय रोड जाने वाली ढलाई रोड तक पश्चिम में पंचाने नदी की शाखा, उत्तर में एकंगरसराय रोड तक और दक्षिण में पचौरी का खेतिहर भूमि तक है
वार्ड संख्या 48 साठोपुर
वार्ड संख्या 48 साठोपुर का सीमा विस्तार पुरब में बियावानी का खेतिहर भूमि। पश्चिम में पंचाने नदी की शाखा। उत्तर में बियावानी जाने वाली सड़क। दक्षिण में मघड़ा ग्राम मुख्य पक्की सड़क जो धर्मशाला से मिठ्ठी कुंआ होते हुए देवी स्थान तक जाती है।
वार्ड संख्या 49 राणाबिगहा
राणा बिगहा को वार्ड संख्या 49 बनाया गया है । जो पूरब में एनएच 31 बिहारशरीफ रजौली बख्तियारपुर सड़क। पश्चिम में पंचाने नदी की शाखा। उत्तर में बस स्टैंड जाने वाली सड़क और दक्षिण में सिमाना बाद मिश्री चौधरी का मकान तक है।
वार्ड संख्या 50 पहाड़पुरा
पहाड़पुरा को वार्ड संख्या 50 बनाया गया है । इसका सीमाना पूरब में वार्ड संख्या 51 का सीमाना यानि चैनपुरा है। पश्चिम में पंचाने नदी की शाखा। उत्तर में वार्ड 44 वो वार्ड 45, 46 का एवं वार्ड 49 का दक्षिण भाग का हाई स्कूल राणा विगहा तक। दक्षिण में पंचाने नदी के बाद प्रमचंद राम फुलचंद राम का खेत होते हुए रेलवे लाइन से मौजा देवधा कासिमचक से होते हुए मौजा मेहनौर से मौजा तुंगी तक।
वार्ड संख्या 51 चैनपुरा
चैनपुरा को वार्ड संख्या 51 का नाम दिया गया है । जो पूरब में मौजा उपरौरा का खेतिहर भूमि तथा एनएच 82 सड़क। पश्चिम में रेलवे लाइन से वार्ड 33 और 46 का सीमाना। उत्तर में पतुआना का खेतिहर भूमि। दक्षिण में मौजा का समस्ती एनएच 82 के बाद खेतिहर भूमि।