
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। बिहार लोकसेवा आयोग ने इस बात की अधिसूचना जारी कर दी है ।
अब कब होगी परीक्षा
BPSC द्वारा जारी नोटिस में बताया है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी । पहले ये परीक्षा 30 अप्रैल को होना था।
दो बार बदल चुकी है तारीख
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की दो बार बदल चुकी है । इससे पहले 23 जनवरी 2022 को होना था। फिर 30 अप्रैल 2022 की तारीख का ऐलान किया गया। अब इसे बदलकर 7 मई 2022 कर दिया गया है।
कितने अभ्यर्थियों ने किया है अप्लाई
इस बार बीपीएससी में करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।