बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानि BPSC द्वारा चयनित टीचरों की नियुक्ति को लेकर अपर मुख्य सचिव केके पाठक का निर्देश सामने आ गया है । किस टीचर की नियुक्ति कहां होगी.. इसके लिए भी गाइडलाइन्स जारी कर दिेए गए हैं। आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1 लाख 20 हजार 336 टीचरों का चयन किया गया है । जिसमें से सिर्फ 1 लाख 10 हजार शिक्षकों ने ही ट्रेनिंग में योगदान दिया है ।
2 नवंबर को नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना के गांधी मैदान में नव नियुक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे। इसके लिए पटना जिले से 4 हजार शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है । बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में करीब 40 हजार शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। बाकी शिक्षकों को भी औपबंधिक (प्रोविजनल) नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे.
कब से रेशिडेंशियल ट्रेनिंग
2 नवंबर को प्रोविजनल ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद नव नियुक्त शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीएम को इसकी सूचना दे दी है । डीएम को लिखे निर्देश के मुताबिक, नव नियुक्त शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी । इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट से इंडक्शन ट्रेनिंग की मॉनीटरिंग करने और सीनियर ऑफिसर्स द्वारा ट्रेनिंग सेंटर्स का निरीक्षण कराने को कहा है ।
केके पाठक की चिट्ठी में क्या है
सभी जिला के डीएम को लिखे खत में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा है कि आप लोग स्वयं, विकास आयुक्त अथवा अनुमंडलीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण कराएं. साथ ही ये भी पता लगाएं कि जिन स्कूलों में जितने टीचर की संख्या बताई जा रही है । उतने शिक्षक ट्रेनिंग सेशन में प्रजेंट हो रहे हैं या नहीं । साथ ही ये भी जानकारी इक्ट्ठा करे कि कितने स्कूलों से कितने टीचर गायब हैं । इन शैक्षणिक संस्थानों के टीचिंग फैकल्टी आ रही है या नहीं?
77 सेंटरों पर ट्रेनिंग
बिहार के नव नियुक्त शिक्षकों का चार नवंबर से ट्रेनिंग कराई जाएगी। इन टीचरों को 77 प्रशिक्षण संस्थानों एससीइआरटी / डीआइइटी / सीटीइ/ पीटीसीइ में कराई की जायेगी. मौजूद समय में अभी 23 हजार टीचरों का फुल टाइम रेसिडेंशियल ट्रेनिंग चल रहा है । जबकि एक लाख दस हजार शिक्षकों ने काउंसिलिंग के बाद जिलों में अपना योगदान दे चुके हैं.
नियुक्ति के लिए सॉफ्टवेयर तैयार
बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा चयनि 1 लाख 10 हजार टीचरों की पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है । जिसमें टीचर्स, स्कूल, छात्रों की संख्या जैसे जरुरी डेटा फीड किए गए हैं । माना जा रहा है कि पूरी तरह स्कूल आवंटन की प्रक्रिया अगले दो-ढाई महीने तक चल सकती है. क्योंकि आवासीय प्रशिक्षण लंबा खिंचेगा.
पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टिंग
शिक्षा विभाग ने क्लीयर कट मैसेज दे दिया है कि 31 अक्तूबर तक 23 हजार टीचरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ऐसे टीचरों का आवंटन पहले किया जाएगा । सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले वैसे स्कूल में टीचरों को भेजा जाएगा जहां एक भी टीचर नहीं हैं। जिन स्कूलों सबसे अधिक रिक्तियां हैं, वहां पहले योगदान दिलाया जाये. रिक्तियों को भरने की कवायद सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज के गांवों / पंचायतों के स्कूलों से शुरू की जायेगी. पूरी तैयारी है कि शहरी क्षेत्रों को पहले चरण की नियुक्ति प्रोसेस से बाहर किया जाये. शिक्षा विभाग राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की सूची मांगी है.