हिंदुस्तान पेट्रोलियम में असिस्टेंट मैनेजर से लेकर चीफ मैनेजर तक की बहाली, सैलरी 2.80 लाख

0

युवाओं को देश के महारत्न कंपनी में नौकरी का मौका मिला है । हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार HPCLकी ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर- इंजन :01
चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर- कोरोजन रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर एनालिटिक्‍स : 02
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- पेट्रोकेमिकल एंड पोलीमर : 03
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- इंजन : 01
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- नोवल सेपरेशन : 02
अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- कैटलिस्‍ट स्‍केल अप : 02
सीनियर ऑफिसर- पेट्रोकेमिकल्‍स एंड पोलीमर : 03
सीनियर ऑफिसर इंजन : 03
सीनियर ऑफिसर- बैटरी रिसर्च : 01
सीनियर ऑफिसर- नोवल सेपरेशन: 02
सीनियर ऑफिसर- रसिद अपग्रेडेशन: 01
सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
सीनियर ऑफिसर-एनालिटिक्‍स : 01

सैलरी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 25 पदों के लिए निकली भर्ती में सिलेक्शन होने पर हर महीने 60,000 से लेकर 2,80,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित क्षेत्र का 12/15 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45/50 वर्ष है।

इसी प्रकार, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 से 36 वर्ष वर्ष तक है। वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्र 27/32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) देश की एक महारत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (सीपीएसई) और एक एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी है, जिसकी रैंकिंग 26 है। एचपीसीएल की देश के डाउनस्ट्रीम हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में 18% से अधिक की मजबूत उपस्थिति है। पेट्रोलियम उत्पाद विपणन में हिस्सेदारी है और अन्य ऊर्जा कार्यक्षेत्रों और विभिन्न विदेशी भौगोलिक क्षेत्रों में भी व्यापार के निशान हैं। 2020-21 के दौरान, एचपीसीएल ने रुपये का कर (पीएटी) के बाद 10,664 करोड़ का लाभ दर्ज किया है

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In जॉब एंड एजुकेशन

    Leave a Reply

    Check Also

    बुरी ख़बर- लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं.. दें श्रद्धांजलि

    बेहद बुरी खबर आपको देने जा रहा हूं.. खबर लिखते वक्त हाथ हिल रहा है.. दिल कचोट रहा है क्यों…