कहां भिड़े दो नेताजी और क्यों हुई मारपीट.. जानिए

0

दो नेताओं के बीच जमकर जूतम पैजार हुआ। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और  भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही। मामला शेखपुरा बाजार के बंगाली मोहल्ले की  है। जहां वार्ड पार्षद और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन दोनों नेताजी नहीं माने और दोनों के बीच मारकुटाई चलती रही। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को छुड़ाया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 5 बजे वार्ड पार्षद संजय यादव और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आनंदी यादव के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई और फिर बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। दोनों एक दूसरे पर जमकर लात घूसों से पिटाई की। लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने भी दोनों को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। कहा जा रहा है कि किसी ने इस बीच इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी ।लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी दोनों के बीच मारपीट होती रही। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच 13 डिसमिल जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है ।इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और फिर बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। शेखपुरा नगर थाना के थानाध्यक्ष नवीन कुमार के मुताबिक दोनों ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें एक दूसरे पर मारपीट और गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मामले के बाद दोनों गुटों में तनाव बना हुआ है और पुलिस हालत पर नजर बनाए हुए है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…