
नालंदा जिले में सात निश्चय योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसके बाद सात निश्चय योजना में काम करने वाली छह एजेंसियों पर गाज गिरी है। डीएम त्यागराजन ने इन एजेंसियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर गड़बड़ियों को दूर करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई एजेंसी एक हफ्ते के भी गड़बड़ियां दूर नहीं करती है तो उनपर भी मुकदमा दर्ज किया जाय। डीएम ने परवलपुर प्रखंड के शंकरडीह गांव के वार्ड नंबर नौ, कतरीसराय प्रखंड के दरवेशपुरा गांव के वार्ड तीन, वेन प्रखंड के एकसारा गांव के वार्ड सात, बिंद प्रखंड के कथराही गांव के वार्ड सात, नगरनौसा प्रखंड के दामोदरपुर गांव के वार्ड 10 और नूरसराय प्रखंड के ममूराबाद गांव के वार्ड छह में काम करने वाली एजेंसी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि जांच के दौरान सभी प्रखंडों में अलग-अलग गड़बड़ी पाई गई है। कहीं नई मिट्टी तो डाली गई पर जमीन को बराबर नहीं किया गया है और ईंट शोलिंग कर दी गई। कहीं ऐसा शोलिंग हुआ है कि बरसात में सारा पानी शोलिंग पर जमा होकर रह जाएगा। इसके अलावा और एजेंसियों की भी जांच करवाई जा रही है। जहां के क्रियान्वयन एजेंसी में अधिक गड़बड़ी पाई जाएगी उसपर मुकदमा दर्ज करवाने के अलावा उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।