बिहारशरीफ में लड़कों ने दौड़ा दौड़ाकर टीचर को जमकर पीटा.. जानिए क्यों ?

0

बिहारशरीफ में एक टीचर को कुछ लड़कों ने जमकर पिटाई की। लड़कों ने आरोपी टीचर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। किसी ने घूसे बरसाए तो कोई बेल्ट निकालकर पिटता दिखा । ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है मामला
मामला बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी इलाके की है। जहां कुछ लड़कों ने एक टीचर की बेरहमी से पिटाई की । लड़को ने बेल्ट से टीचर को पीटा। टीचर जान बचाने के भागते दिखे। ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए-पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

टीचर को क्यों पीटा ?
लड़कों ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं । बताया जा रहा है कि जिस टीचर की पिटाई की जा रही है वो शादीशुदा है। इसके बावजूद वो अपनी एक छात्रा के साथ अक्सर बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर घूमने आता है। कुछ युवक कई दिन टीचर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे ।

इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

कौन है पीड़ित टीचर
जिस टीचर को युवकों ने बेल्ट से पीटा वो एक कोचिंग संचालक भी है । वो बिहार शरीफ के भैंसासुर मोहल्ला में कोचिंग चलाता है। उसपर आरोप है कि वो शादीशुदा होने के बावजूद रंगरेलियां मना रहा है। आरोप है कि वो अपनी छात्रा के चोरी चोरी चुपके चुपके हिरण्य पर्वत पर पार्क में घूमता दिखता है। जिससे कुछ युवक नाराज थे।

इसे भी पढ़िए-राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा.. वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हुई

पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर नालंदा पुलिस एक्शन में आ गई है । नालंदा लाइव से बातचीत में बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि कानून को हाथ में लेना बेहद ही गंभीर मामला है।

इसे भी पढ़िए-पटना से राजगीर के लिए 75 किमी नया हाईवे..टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर का क्या है नया रूट

कानून को हाथ में लेना बेहद ही गंभीर मामला है। नालंदा लाइव किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है। लेकिन ये उन गुरु घंटालों के लिए भी सबक है। जो पढ़ाने के नाम पर बच्चियों का शोषण करते हैं। उन्हें सब्जबाग दिखाकर गलत फायदा उठाते हैं । ऐसे गुरु घंटालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि अभिभावक निश्चिंत होकर अपनी बच्चियों को कोचिंग में पढ़ने के लिए भेज सकें ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नॅशनल न्यूज़

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…