
शेखपुरा जिला में कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान दयाशंकर ने पुलिस विभाग बड़ी फेरबदल की है । डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर शेखपुरा में आठ दारोगा और तीन पुलिस इंस्पेक्टर बदले गए हैं । साथ ही उन्हें अविलंब नए पदस्थान में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
किनका किनका हुआ है तबादला
शेखपुरा थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार को एससी-एसटी थाने का प्रभारी बनाए गए हैं । प्रमोद राय को अरियरि थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। दारोगा विनोद झा को पुलिस केन्द्र से बदलकर चेवाड़ा का थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार को करण्डे का थानेदार तथा राजनंदन प्रसाद को कोरमा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार को विधि व्यवस्था विभाग, पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार को मद्य निषेध शाखा प्रभारी और अरविन्द कुमार को पुलिस निरीक्षक बरबीघा अंचल एवं अतिरिक्त प्रभार प्रवर बनाया गया है। इसके अलावा दारोगा रामशरण पासवान को कोरमा से बदलकर सिरारी ओपी का प्रभारी, अरियरि के थानाध्यक्ष रामकुमार पासवान को हथियावां भेजा गया है।