रेल यात्री ध्यान दें! कोहरे के कारण 150 ट्रेनें रद्द.. जानिए कौन कौन ट्रेन कैंसिल

0

बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कोहरे का कहर जारी है। रेलयात्रियों पर कोहरे की मार पड़ रही है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. क्योंकि कोहरे की वजह से रेलवे ने 28 फरवरी तक करीब 150 रेलगाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया है। जिसमें एक्सप्रेस,मेल और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं ।

साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है । कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है । लेकिन जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है । उसमें से ज्यादात्तर ट्रेनें बिहार, झारखंड,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,और दिल्ली जाने वाली है ।

कोहरे की वजह से पैसेंजर ट्रेन को 28 फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है । जिसमें निम्नलिखित ट्रेनें शामिल हैं
03649 बक्सर-बनारस स्पेशल ट्रेन
03650 बनारस-बक्सर स्पेशल ट्रेन
03360 वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल ट्रेन
03359 बरकाकाना-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

और कौन ट्रेन कैंसिल
बीकानेर जंक्शन से 19 जनवरी को खुलने वाली 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20 जनवरी 2023 को कोलकाता से खुलनेवाली 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस रद्द रहेगी
किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 17 जनवरी 2023 तक रद्द
अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 19 जनवरी 2023 तक रद्द

किन ट्रेन के रूट में बदलाव
अजमेर से 20 जनवरी 2023 को खुलनेवाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.

19 जनवरी 2023 को पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फुलेरा जं.-रिंगस-रेवारी के रास्ते किया जाएगा.

21 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस
कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रुकेगी

23 जनवरी और 24 जनवरी 2023 को अजमेर से चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस
कनकपुरा स्टेशन पर 45 मिनट रुकेगी

20 जनवरी 2023 को पोरबंदर से प्रस्थान करनेवाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रुकेगी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…