हिलसा के अकबरपुर पंचायत में वभनडीहा गांव के 15 महादलित परिवार के लोगों से आवास योजना में अवैध वसूली मामले को लेकर 10 अप्रैल को भाकपा माले के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देंगे । भाकपा माले के प्रखंड सचिव जयप्रकाश पासवान और कार्यालय सचिव दिनेश यादव ने गुरुवार को वभनडीहा गांव जाकर मामले की जांच की।
इसे भी पढिए- नालंदा लाइव डॉट की खबर का असर, सहायक और विकास मित्र पर केस दर्ज
दोनों नेताओं ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर आवास सहायक ने आवास योजना के 15 महादलित परिवार के लाभुकों से 20 से 25 हजार रुपये तक अवैध वसूली की है। इसके मुख्य अभियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं। इन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा चलाकर अविलंब गिरफ्तार किया जाय तथा लाभुकों से वसूली गयी राशि वापस करायी जाय। नालंदा लाइव डॉट ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था