बैंक मैनेजर और दारोगा के घर भीषण डकैती.. फिल्मी अंदाज में डकैती ..पूरी वारदात CCTV में कैद

0

बिहारशरीफ में डकैतों ने एक बार फिर नालंदा पुलिस को डायरेक्ट चैलेंज दिया है। बिहारशरीफ में इस बार डकैती की वारदात पुलिस वाले के घर में हुई है। बदमाशों ने पूरे फिल्मी स्टाइल में पूरी वारदात को अंजाम दिया । जिस वक्त डकैती की वारदात हुई.. उस वक्त घर में पीड़ित परिवार के छह लोग मौजूद थे।

CCTV में कैद
डकैती की पूरी वारदात घर में लगे CCTV में कैद हो गया है । CCTV फुटेज में साफ- साफ दिख रहा है कि 11 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है । सभी डकैत चेहरे पर नकाब और हाथ में गलव्स पहन रखा था। ताकि CCTV में उनका चेहरा सामने ना आ पाए.. साथ ही पुलिस को फिंगर प्रिंट भी ना मिल सके

कैसे दिया अंजाम
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि रात 12 बजकर 14 मिनट पर पहले एक बदमाश आता है.. करीब 10 मिनट तक वो घर के आसपास रेकी करता है.. इसके बाद वो घर की बॉउंड्री को फांदता है और घर के घुस जाता है। एक बार जब वो घर में दाखिल हो जाता है और वहां से घर के पीछे का जो दरवाजा है। उसे खोलता है। फिर बैकडोर के रास्ते एक-एक कर सभी 11 डकैत घर में घुस जाते हैं। वे हथियारों लैसे थे। मुंह पर मास्क और चेहरे पर नकाब लगा रखा था। जिसमें एक डकैत दिव्यांग भी था।

कहां हुई वारदात
डकैती की ये पूरी वारदात बिहार शरीफ के मुरौरा गांव में हुआ है। जहां SBI के बैंक मैनेजर श्रीकांत शर्मा और बिहार पुलिस के रिटायर दारोगा रामचंद्र प्रसाद के घर में डकैती की वारदात हुई है। श्रीकांत शर्मा बेगूसराय में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ब्रांच मैनेजर के तौर पर पदस्थापित हैं। वारदात के वक्त रिटायर दारोगा रामचन्द्र प्रसाद, बैंक मैनेजर श्रीकांत शर्मा की पत्नी समेत 6 लोग मौजूद थे । रामचंद्र प्रसाद साल 2018 में दारोगा के पद से रिटायर हुए थे।

फिल्मी स्टाइल में डकैती
डकैतों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि किस कमरे में कौन सोया है। वो फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ आया था । उसने सबसे पहले रामचंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी को बंधक बनाया और फिर बाद में बारी-बारी से सभी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। फिर घर में सभी मेंबर्स के मोबाइल फोन को डकैतों ने अपने कब्जे में ले लिया और छत पर रख दिया था.. ताकि कोई किसी को सूचना ना दे सके।

CCTV के तार को काटा
इसके बाद डकैतों ने घर में लगे CCTV का कनेक्शन काट दिया । लेकिन अपराधियों को DVR नहीं मिला.. डकैतों ने एक एक कर हर कमरे को खंगालना शुरु किया। चाहे गोदरेज या पलंग, सोफा हो या सेल्फ हर जगह को खंगाल डाला.. जहां जो कैश या गहने मिले । उसे अपने साथ ले गया ।

3 घंटे तक उत्पात मचाया
डकैतों ने करीब 3 घंटे के उत्पात मचाया। करीब 8 से 10 लाख की संपत्ति की डकैती कर ली है। सुबह करीब 3:00 बजे वारदात को अंजाम दिया । खेत के रास्ते सभी बदमाश भाग निकले.. जाते जाते डकैतों ने धमकी भी दी। कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। साथ ही बैंक मैनेजर की बेटी के किडनैप करने की बात भी कही।डकैतों के जाने के बाद पीड़ित घरवालों ने शोर मचाया जिसके बाद पड़ोसी बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।

जल्द होगी गिरफ्तारी
नालंदा लाइव से खास बातचीत में बिहार थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा । CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…