बिहार में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल.. जानिए आज का रेट

0

आम आदमी को महंगाई का फिर झटका लगा है। बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने तेल के दाम में 82 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। बिहार में शुक्रवार को पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया। पिछले चार दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है।

पटना में शुक्रवार को पेट्रोल की नई कीमत 107.55 रुपये से बढ़कर 108.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की नई कीमत 92.69 रुपये से बढ़कर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी तेल के दाम बढ़े थे।

इसे भी पढ़िए-बिहार में 5 केंद्रीय विद्यालय में अलग-अलग पदों के लिए सीधी भर्ती.. जानिए कहां कब होगी बहाली

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के चलते लंबे समय तक तेल के दामों में बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 81 पैसे महंगा हो गया। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल में 75 पैसे और 73 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। मगर अब शुक्रवार को तेल फिर महंगा हो गया है।

इसे भी पढ़िए-बिहार के प्राथमिक स्कूलों में निकली बंपर वैकेंसी.. 31 हजार रुपए मिलेगा वेतन

अभी और महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में आम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि तेल के दामों में और बढ़ोतरी होगी। अगले एक महीने के भीतर पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा होने के आसार हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…