नालंदा में 288 पदों के लिए आयोजित सीधी भर्ती के वॉक-इन-इंटरव्यू वाली जगह को बदल दिया गया है। अब बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं होगी। साथ ही 3 जून को आयोजित वार्ड अटेंडेंट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उसके लिए नई तारीख का ऐलान किया गया है।
इसे भी पढ़िए-15 जून से पटना के मीठापुर बस स्टैंड से नालंदा,नवादा, शेखपुरा और जमुई की बस नहीं चलेगी.. जानिए कहां से मिलेगी
सदर अस्पताल में वॉक-इन-इंटरव्यू नहीं
सीधी भर्ती के लिए अब तक बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे थे। गुरुवार को तो पद से करीब 25 गुणा ज्यादा अभ्यर्थी सदर अस्पताल पहुंच गए थे। जिसकी वजह से परीक्षा को स्थगित करना पड़ा । साथ ही बेरोजगार युवाओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने वॉक इन इंटरव्यू के स्थल को भी बदल दिया है ।
इसे भी पढ़िए-नौकरी के लिए रिस्क.. नालंदा में नौकरी के लिए उमड़ी बेरोजगारों की भीड़
अब कहां होगी सीधी भर्ती
नालंदा के जिला प्रशासन ने वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए नई जगह की तलाश की है। अब सीधी भर्ती के लिए काउंसिलिंग बिहारशरीफ के दीपनगर के DRCC को चुना गया है। जहां आज से बाकी पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की सुविधा होगी। यानि डाटा एंट्री ऑपरेटर और नर्सिंग के अभ्यर्थियों को अब बिहारशरीफ सदर अस्पताल नहीं जाना होगा बल्कि दीपनगर DRCC जाना होगा क्योंकि अब इन दोनों के अलावा वार्ड अटेंडेंट की भर्ती बाकी रह गई है।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में 288 पदों के लिए बंपर वैकेंसी.. सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती..
3 जून वाली परीक्षा कब होगी
3 जून को भारी भीड़ की वजह से वार्ड अटेंडेंट की सीधी भर्ती की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। उसे स्थगित कर दिया गया था। अब उसका आयोजन 10 जून को किया जाएगा। उसके लिए काउंसिलिंग भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नहीं होगा। बल्कि दीपनगर DRCC में होगा